• JEE Mains के आंसर-की को लेकर एनटीए ने अपनी सफाई दी है
  • उन्होंने कहा कि यह आंसर-की प्रोविजनल हैं, इस पर अपनी राय न बनाएं, स्कोर फाइनल आंसर-की के आधार पर तय होंगे

दैनिक उजाला, एजुकेशन डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Mains) परीक्षा के दूसरे सेशन की प्रोविजनल आंसर-की में कथित त्रुटियों को लेकर उठे विवाद पर जवाब दिया है। बीते दिनों कई छात्र और कोचिंग एक्सपर्ट ने जेईई मेन के आंसर-की में त्रुटियों को लेकर बात की थी। वहीं, कुछ ने अपने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों में खाली जगह और गलत तरीके से चिन्हित उत्तरों की भी सूचना दी है।

अब इस चल रहे विवाद को लेकर एनटीए ने कहा कि वह पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया को अपनाता है, और प्रोविजनल आंसर-की जारी होते ही उम्मीदवारों को उनके रिकॉर्ड किए गए उत्तरों को देखने की परमिशन देता है। एनटीए प्रोविजनल आंसर-की के लिए हर चुनौती पर गंभीरता से विचार करता है। आगे एनटीए ने कहा कि आंसर-की चुनौती प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्ष और विश्वसनीय प्रणाली तय करने का एक हिस्सा है।

फाइनल आंसर-की का करें इंतजार

एनटीए ने अपने एक पोस्ट में कहा,”आंसर-की चुनौती प्रक्रिया का उद्देश्य किसी भी गलती को दूर करना और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।” जेईई मेन के दूसरे सेशन के संबंध में अपलोड की गई आंसर-की महज प्रोविजनल है। अभी जेईई मेन के दूसरे सेशन के लिए अभी फाइनल आंसर-की जारी नहीं की गई है। स्कोर सिर्फ फाइनल आंसर-की द्वारा ही निर्धारित किए जाते हैं। ऐसे में प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर कोई निष्कर्ष निकालना सही नहीं है।

आगे एनटीए ने सलाह देते हुए कहा कि छात्रों को अनावश्यक संदेह और चिंता करने वाले रिपोर्ट्स से गुमराह नहीं होना चाहिए।

कब जारी की गई थी आंसर-की

जानकारी दे दें कि 12 अप्रैल को एनटीए ने पेपर 1 के लिए जेईई मेन के दूसरे सेशन की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। इसी को लेकर कई कोचिंग संस्थान और छात्रों ने कम से कम 9 सवाल को लेकर प्रश्न उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *