- एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं
दैनिक उजाला, एजुकेशन डेस्क : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मध्य प्रदेश ने आज यानी 6 मई 2025 को 10वीं कक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 76.22 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। वहीं, 12वीं में कुल 74.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।एमपी बोर्ड हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
कैस करें चेक
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट् नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आखिरी में छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें।
सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद छात्र-छात्राएं होमपेज खोलें।
इसके बाद स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट या एमपी बोर्ड 12वीं की रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब छात्र-छात्राएं मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में रिजल्ट खुल जाएगा।
रिजल्ट खुलने के छात्र-छात्राएं उसे चेक करें और डाउनलोड करें।