• 22 जनवरी की शाम मेकर्स की ओर से पीरियड ड्रामा ‘छावा’ का ट्रेलर जारी किया गया, जिसने हर तरफ धूम मचा दी है

दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : विक्की कौशल की अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘छावा’ का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। 22 जनवरी की शाम फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसने हर तरफ धूम मचा दी है। ट्रेलर में विक्की कौशल एक ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए  हैं। ट्रेलर देखने वाले दर्शक खुद को विक्की कौशल की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं। इस बीच छावा के ट्रेलर पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया। इनमें कैटरीना कैफ और उनकी बहन ईसाबेल भी शामिल हैं।

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की कौशल की फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये फायर है।’ वहीं कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल ने भी फिल्म को लेकर अपनी बेताबी जाहिर की। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘पता नहीं हम 3 हफ्ते और कैसे इंतजार करेंगे। जस्ट, टू… टू गुड।’ सनी कौशल ने लिखा- ‘गूज बम्प्स के 3 मिनट… ये एपिक होने वाली है।’

Katrina Kaif
Image Source : INSTAGRAM

छावा पर कैटरीना-ईसाबेल का रिएक्शन

रश्मिका मंदाना ने भी की विक्की कौशल की तारीफ

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका मंदाना भी विक्की कौशल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं। रश्मिका इस फिल्म में येसुबाई भोसले के किरदार में हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका ने कहा- ‘इस ट्रेलर ने मुझे बहुत रुलाया… विक्की आपने जो किया है.. वो क्या था? ऐसा लगता है, जैसे वो… मुझे नहीं पता, वो लगभग भगवान जैसा दिखता है। ये अविश्वसनीय है, ऐसा लगता है जैसे वही छावा है। बधाई हो।’

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

3 मिनट 8 सेकेंड का छावा का ट्रेलर 22 जनवरी की शाम जारी किया गया। ट्रेलर में विक्की कौशल का संभाजी महाराज वाला अवतार देख हर कोई हैरान है। ट्रेलर एक से बढ़कर एक डायलॉग और जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरा है। विक्की इसमें फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय खन्ना भी औरंगजेब के अपने अवतार से फैंस को हैरान करते दिखे। छावा में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में हैं, वहीं रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई भोसले के रोल में दिखाई देंगी। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner