- सैफ अली खान पर हमलावर ने चाकू से अटैक किया था, अब इस चाकू की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है
दैनिक उजाला, डेस्क मनोरंजन : गुरुवार की रात सैफ अली खान के घर में अज्ञात शख्स ने घुसकर उन पर हमला किया था। चाकू से एक्टर को निशाना बनाया गया था। लगातार 6 बार एक्टर के शरीर पर वार किए गए, जिसमें एक्टर के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें भी आई थीं। अब इस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए धारदार चाकू की झलक सामने आई है। इस चाकू सैफ अली खान के शरीर से निकाला गया है, जिसकी तस्वीर लीलावती अस्पताल प्रशासन ने सार्वजनिक की है। सामने आई तस्वीर में पूरा चाकू नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इसका एक टुकड़ा जो एक्टर के शरीर में अस्पताल पहुंचने तक फंसा रहा उसे निकाल लिया गया है।
सामने आई तस्वीर में आप चाकू के आगे वाला धारदार नोकीला भाग देख सकते हैं। हमले के दौरान ये टूटकर एक्टर की पीठ में फंसा रह गया था और वो इसके साथ ही जैसे-तैसे खून से लथपथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। इसे सर्जरी के बाद लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने निकाला है। ये धारदार चाकू एक्टर की रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर ही फंसा था, जिससे एक्टर की जान को खतरा था। इसके साथ ही एक्टर को इसके चलते पैरालिसिस होने का भी खतरा बना हुआ था। फिलहाल अब एक्टर के शरीर से इसे पूरी तरह निकाल दिया गया और वो सेफ हैं। इसी चाकू से एक्टर ने 6 वार किए थे, जिसमें से दो काफी गंभीर थी। रीढ़ की हड्डी के अलावा गर्दन और हाथ पर भी यही चाकू घोंपी गई थी।
कुछ इस तरह हुआ था हमला
एक्टर की मेड और मौके पर मौजूद चश्मदीद अरियामा अपना बयान देने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि घर में घुसे शख्स से उसकी नीयत पूछी गई तो उसने कहा कि उसे एक करोड़ चाहिए। अरियामा ने अपने बयान में बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई। उन्हें लगा कि करीना वहां है, लेकिन बाद में शक हुआ और वो वहां गई तो उन्हें पकड़ लिया और खामोश रहने को कहा। इसी बीच दूसरी मेड और सैफ भी आ गए। तभी हमलावर ने सैफ पर अटैक कर दिया।
सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध हिरासत में
एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस करीब 3 घंटे से संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

इस केस में गुरुवार को भी एक संदिग्ध की CCTV फुटेज सामने आई थी, जो सैफ के घर में 15 जनवरी की रात ढाई बजे नजर आया था। इसके बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें एक संदिग्ध बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास नजर आया था। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों संदिग्ध एक ही हैं।
सैफ की सेहत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल सैफ पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।
डॉ. उत्तमानी ने बताया कि सैफ हॉस्पिटल के अंदर बिना स्ट्रेचर के खुद चलकर आए थे। उस दौरान उनके साथ तैमूर भी मौजूद थे। डॉक्टर्स ने कहा- एक्टर की रीढ़ की हड्डी चाकू के हमले से 2 मिमी. से बच गई, वरना ज्यादा दिक्कत आ सकती थी। चाकू का टुकड़ा निकाल लिया गया है।