नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मुख्य न्यायाधीश उमर अट्टा बंदियाल को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए आमंत्रित किया है, जो 4 और 5 मई को गोवा में होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में रूस, चीन, ईरान और मध्य एशियाई देशों के साथ ही पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया है।
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि सरकार की ओर से नहीं की गई है। अंग्रेजी दैनिक द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के माध्यम से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भारत की ओर से एक आधिकारिक निमंत्रण भेजा है। भारत ने पिछले साल सितंबर में 9 सदस्यीय देशों वाले समूह की अध्यक्षता संभाली थी, जिसके बाद इस साल प्रमुख मंत्रिस्तरीय बैठकें और शिखर सम्मेलन का आयोजन गोवा में होगा।
न्यूज एजेंसी के अनुसार “अभी तक पाकिस्तान की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं होंगे।” अगर बिलावल भुट्टो निमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो हिना रब्बानी खार के बाद भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री होंगे। हिना रब्बानी खार ने 12 साल पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री के रूप में भारत का दौरा किया था।