दैनिक उजाला डेस्क, नूंह : नूंह में सोमवार को शोभायात्रा पर पथराव हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए। पत्थरबाजी से बात गोलीबारी और आगजनी का जा पहुंची। दंगाईयों ने सड़कों पर खूब उत्पात मचाया। उनके सामने जो कुछ भी आया वह बर्बाद करते चले गए। हिंसा में जहां दो होमगार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

हिंसक झड़क के दौरान 90 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हरियाणा के नूंह में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई झड़प में दो होम गार्ड समेत 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमले की साजिश रची। कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं इसके पीछे एक बड़ी साजिश नजर आ रही है नूंह जिले और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस तैनात की गई है। नूंह में कर्फ्यू भी लगाया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है। करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब इस घटना को सिलसिलेवार समझिए…… पहले घटनाक्रम

  • दोपहर 1:00 बजे: बृज मंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई, जो पूरे नूंह में फैल गई।
  • दोपहर बाद 3:00 बजे: उपद्रवियों ने अनाजमंडी स्थित साइबर थाने पर हमला बोल दिया।
  • शाम 5:00 बजे: गुड़गांव के सोहना स्थित बाइपास पर आगजनी हुई। गोलियां भी चलीं।
  • रात 8:00 बजे: प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों की बैठक कराई।
  • रात 8:40 बजे: CM ने सोशल मीडिया पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
  • रात 10:00 बजे: केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को भेजने का फैसला लिया।
  • रात 12:00 बजे: नूंह के अलावा तीन अन्य जिलों में इंटरनेट बंद। रात 2 बजे नूंह में कर्फ्यू की सूचना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *