• कार्यदायी संस्था द्वारा बलदेव नगर केबल कन्वर्जन को लेकर बरती जा रही लापरवाही
  • कहीं डाली जा रही अलग-अलग 4 केबिलें तो कहीं डाल रहे बंच केबल

दैनिक उजाला, बलदेव : नगर में पिछले चार माह से आरडीएसएस का कार्य चल रहा है, जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा भारी लारवाही बरती जा रही है। लापरवाही को देखते हुए नगर के होली वाला मौहल्ला में सुबह-सुबह ठेकेदार की लोगों से तीखी बहस हो गई। बावजूद मौके पर न तो एसडीओ पहुंचे और न ही जेई।

विदित रहे कि नगर में आरडीएसएस के कार्यों के हाल खुद ही बयां करते हैं कि किस स्तर तक लापरवाही बरती है, जो कि नगरवासियों के लिए आने वाले समय बहुत दुखदायी होगी। लोगों का मानना है कि अगर कभी भी कोई बड़ा हादसा हुआ तो कम से कम 10 दिन तक बिजली नगर को नहीं मिलेगी।

ऐसा कुछ हाल शनिवार को होली वाला मौहल्ला में देखने को मिला। यहां कार्यदायी संस्था के ठेकेदार बंच केबल की जगह बंच केबल ही डालने पहुंचे। इसी लापरवाही पर स्थानीय आगबबूला हो गए। स्थानीय धन्नू पहलवान ने बताया कि जहां पहले से ही बंच केबल डली हुई वहां बंच केबल ही क्यों डाली जा रही है। जबकि नगर में जहां कार्य हुए हैं वहां 4 केबल अलग-अलग डली हुई हैं। नगरवासियों के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर ये कुठारघात क्यों किया जा रहा है।

प्रहलाद पांडेय ने कहा कि आरडीएसएस के कार्यों को लेकर जिस प्रकार लापरवाही बरती जा रही है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं कोई देखने वाला नहीं हैं। अधिकतर जगह 4 तारों की अलग-अलग केबिल डाली गयी है, लेकिन यहां ठेकेदार कह रहा है कि स्टोर में केबल न होने के कारण ऐसी समस्या आ रही है। इसकी जिम्मेदारी नगरवासियों की तो नहीं है। ये सीधे तौर पर विद्युत अधिकारियों की अनदेखी है।

ज्ञानेन्द्र पांडेय ने कहा कि जब तक 4 तारों की केबिल नहीं डाली जायेगी तब तक यहां कोई कार्य नहीं होने दिया जायेगा। मौके पर न तो एसडीओ पहुंचे और न ही जेई। पता नहीं ये अधिकारी आखिर कर क्या रहे हैं। आखिर निरीक्षण क्यों नहीं कर रहे हैं। समूचे बलदेव में केबिलें झूल रही हैं। मनमाने तरीके से खंभे लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner