• एक मामले के बाद पुलिस अधिकारियों को एक्शन लेने की जरूरत, अन्यथा ऐसे ही खनन के द्वारा चिरता रहेगा धरती की सीना

दैनिक उजाला, बलदेव/महावन: अवैध खनन धड़ल्ले से किस प्रकार चलता है इसके बारे में एक पुलिसकर्मी संतोष के अवैध उगाही में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों को बड़े स्तर पर जांच करने की जरूरत है। अगर जांच नहीं हुई तो यूं ही धरती की सीना खनन के ठेकेदारों द्वारा छलनी होता रहेगा और थानों में बैठे ये अवैध उगाही वाले पुलिसकर्मियों जेबें भरती रहेंगी। ऐसे में फिर पीड़ितों न्याय मिलना तो दूर घुट-घुट पीड़ित जीने को मजबूर होंगे।

पुलिस अधिकारियों को सख्त लेने के लिए जांच टीम गठित कर बलदेव और महावन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में खनन संलिप्तता की जानकारी लेना इसलिए भी जरूरी है कि न जाने कितने वर्षों से अवैध खनन से लेकर अन्य मामलों अवैध उगाही खुलकर हो रही है। हालात ये हैं कि बलदेव के खडैरा घाट से लेकर यमुना तक खडे़ पहाड़ धरती में समां गए हैं। ये हालात पुलिस अधिकारियों को देखने हैं तो मौके पर निरीक्षण करने की जरूरत है।

यहां के पहाड़ उपजाऊ जमीं में बदल गए हैं। पर्यावरण से इस प्रकार खनन का खेला हुआ कि न जाने कितने संतोष जैसे पुलिसकर्मी बड़े स्तर पर अपनी जेबें भरकर इन थानों से निकल लिए। ठीक ऐसे ही हालात महावन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हैं। यहां से यमुना कोई ज्याद दूरी पर नहीं है। रात्रि से लेकर सुबह तड़के तक खनन की कतार लगी रहती है। पुलिसकर्मी अन्य मार्गों पर अपनी ड्यूटी देते हुए देखे जा सकते हैं। हालात ये हैं कि जहां तैनाती रहनी चाहिए वहां स्थिति कुछ और ही बयां करती है। यह सब पुलिस अधिकारियों के समय-समय पर निरीक्षण न करने अथवा दिशा-निर्देशन ठीक न होने चलते आम जनता और धरती को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner