स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट भी भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी दिन मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटकाकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 113 रन बनाते हुए भारतीय टीम को 115 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने महज 20 गेंदों पर 31 रन की शानदार पारी खेली। वहीं पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा 31 बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। भारत ने महज 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गंवा दिया है। केएल राहुल नाथन लियोन की गेंद पर एलेक्स केरी को कैच थमा बैठे। राहुल महज तीन गेंदों का ही सामना कर सके और 1 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक भारत का स्कोर 14 रन था।