• हादसे का शिकार हुई बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन में अमरनाथ तीर्थयात्रा काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में अमरनाथ जा रहे 36 तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रामबन जिले में तीन बसों की टक्कर में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई, जिसके बाद बस ने दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।

बसों की टक्कर के बाद घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। इलाज के बाद उन बसों को बदल दिया गया, जिनमें नुकसान हुआ था। नई बसों के साथ काफिला आगे रवाना हो गया। इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं।

डिप्टी कमिश्नर का बयान

रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल पर पहले से मौजूद जिला प्रशासन ने घायलों को तुरंत डीएच रामबन पहुंचाया। यात्रियों को बाद में उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया।”

तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

6,979 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुका है। इसमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ये सभी तीर्थयात्री दो अलग-अलग काफिलों में सुबह 3.30 बजे से 4.05 बजे के बीच भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए। 4,226 तीर्थयात्री 161 वाहनों में सवार होकर 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 2,753 तीर्थयात्री 151 वाहनों में सवार होकर 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग की ओर रवाना हुए। अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को आधिकारिक तौर पर शुरू हुई थी और नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *