झज्जर : प्रयागराज के महाकुंभ में हरियाणा के झज्जर के अभय सिंह IIT बाबा के तौर पर फेमस तो हो गए, लेकिन उनकी लव स्टोरी ने क्लासमेट को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल, अभय सिंह ने बताया था कि उनकी 4 साल तक एक गर्लफ्रेंड रही लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया।

सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ अभय की फोटो वायरल की जा रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह IIT बाबा की गर्लफ्रेंड है। हालांकि अभय सिंह ने कहा कि वह महज उसकी क्लासमेट और दोस्त है। वह शादीशुदा है। इस वायरल फोटो से वह भी परेशान है।

इंस्टाग्राम पर डाली थी फोटो, वह हटाने को कह रही

अभय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब मैंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तो मास्टर्स में मेरे साथ पढ़ रहे कुछ स्टूडेंट दोस्त बन गए। इसके बाद उनमें से 2 दोस्तों ने आपस में शादी कर ली।

मेरी उनके साथ एक फोटो थी, जिसे मैंने इंस्टाग्राम पर डाला था। जब IIT बाबा के नाम पर फेमस हुआ तो लोगों ने वह फोटो निकाल ली। उस लड़की को मेरी गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। इससे वह लड़की भी परेशान है। उसने फोन भी किया कि फोटो हटा दे, लोग मेरे बारे में पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं।


मेरी गर्लफ्रेंड दूसरी ब्रॉन्च से थी, आपस में बात कर ब्रेकअप किया

अभय ने कहा कि जब मैं मेंटल स्थिति में था और बैंगलोर गया था तो उनके ही घर में ठहरा था। उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी। गर्लफ्रेंड को लेकर अभय सिंह ने कहा कि IIT में पढ़ते वक्त उससे मुलाकात हुई थी। वह दूसरी ब्रॉन्च की थी। हम 4 साल साथ रहे।

फिर मेरे अंदर उसके लिए फीलिंग खत्म हो गई। मैंने उसे यह बात बताई कि जब फीलिंग ही नहीं है तो फिर इस रिलेशन को खींचना टॉर्चर होगा। उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती। मैंने पेरेंट्स को देख सीखा था कि एक–दूसरे की जिंदगी को नर्क बनाने का कोई फायदा नहीं। हमने एक–दूसरे से बात कर ब्रेकअप कर लिया। अब गर्लफ्रेंड से मेरा कोई कॉन्टैक्ट नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner