हरियाणा के 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची सामने आने के बाद पटवारी विरोध में उतर आए हैं। इसके लिए जींद में पटवारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा सभी जिलों से प्रधान और महासचिव शामिल रहे।

द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले चल रही इस बैठक का नेतृत्व राज्य प्रधान जयवीर चहल के द्वारा किया जा रहा है।

वहीं आज कैथल में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने पटवारियों कि इस लिस्ट के मामले में कहा कि- हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है, लिस्ट कहां से जारी हुई है और कैसे हुई है इसकी जांच अभी जारी है। इस दौरान उन्होंने भ्रष्ट कर्मचारियों को नसीहत भी दी उन्होंने कहा कि- हमें ईमानदारी से लोगों की अपेक्षा पर ऊपर खरा उतरना चाहिए।

जब सीएम से पूछा गया कि क्या पटवारियों पर कार्रवाई होगी या नहीं तो सीएम ने इसके जवाब में कहा -देखिए वो आगे का विषय है अभी जांच जारी है।

उधर पटवारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लिस्ट में शामिल पटवारियों पर किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो एसोसिएशन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

जींद में चल रही पटवारियों की बैठक में पहुंचे प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी।

जींद में चल रही पटवारियों की बैठक में पहुंचे प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी।

गौरतलब है कि 3 दिन पहले 370 भ्रष्ट पटवारियों की एक लिस्ट सामने आई थी। लिस्ट में 170 पटवारियों पर निजी सहायक रखने के आरोप तक लगे थे।

आरोप लगाया गया था कि ये पटवारी जमाबंदी, फर्द, इंतकाल और नक्शा समेत कई तरह के कार्यों के बदले अपने सहायकों के माध्यम से रिश्वत लेते हैं।

प्रधान बोले- सभी आरोप बेबुनियाद दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन सोनीपत के जिला प्रधान सन्नी दहिया का कहना है कि प्रदेशभर के पटवारियों को सरकार की तरफ से भ्रष्टाचारी बता दिया गया है। एक साथ 370 पटवारियों को भ्रष्टाचारी बता दिया गया।

उन्होंने कहा कि इन पटवारियों की क्या छवि नहीं है, जो इन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है, इसका सोर्स भी नहीं है। हाईकोर्ट के वकीलों से राय ले रहे हैं, यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। ऐसी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री गोयल बोले- शिकायत मिल रही थी, अब तहसीलदारों की निगरानी

प्रदेश के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ पटवारियों ने सहायक रखे हुए हैं। इन सहायकों के सहारे भ्रष्टाचार का खेल चलाया जा रहा था। ऐसे पटवारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अब तहसीलदारों पर भी नजर रखी जा रही है। एक-एक तहसीलदार की रिपोर्ट मेरे पास आ रही है। पिछले दिनों 3 तहसीलदार निलंबित भी किए हैं। सभी सरकारी कर्मचारी अपने आचरण में बदलाव लाएं और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भ्रष्ट पटवारियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भ्रष्ट पटवारियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner