- बैतूल में वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड हादसा
बैतूल : बैतूल में कोयला खदान में दबकर 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। तीनों के शव खदान से बाहर निकाले गए हैं।
हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ। यहां छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान छत ढह गई।
बताया जा रहा है कि कोयला खदान की 10 मीटर की छत गिर गई थी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने तीन शव खदान से बाहर निकाले हैं।
हादसे में इनकी हुई मौत
- गोविंद कोसरिया (उम्र 37 वर्ष), पद- असिस्टेंट मैनेजर
- रामप्रसाद चौहान (उम्र 46 वर्ष), पद- माइनिंग सरदार
- रामदेव पंडोले (उम्र 49 वर्ष), पद- ओवरमैन
एसपी निश्चल झारिया ने इन तीनों की मौत होने की पुष्टि की है। एसडीएम अभिजीत सिंह ने बताया कि सिर्फ तीन केजुअल्टी ही है। अंदर और कोई नहीं फंसा है।

रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर से तीन शव निकाले हैं।
कलेक्टर ने आर्थिक मदद देने के दिए निर्देश
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौके पर पहुंचे हैं।
कलेक्टर ने जीएम, डब्ल्यूसीएल को लाइफ कवर स्कीम से डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही एक्सग्रेसिया, ग्रेच्युटी , कंपनसेशन और पीएफ, लाइफ इनकेशमेंट की राशि भी जल्द देने के निर्देश दिए हैं।

हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग खदान क्षेत्र में इकट्ठा हो गए।
कोयला काटते समय खदान की छत गिर
छतरपुर वन खदान में कंट्यूनर माइनर मशीन चल रही थी। कोयला काटते समय अचानक खदान की छत गिर गई। बताया जा रहा है कि अधिकारी और वर्कर खदान में निरीक्षण के लिए उतरे थे। उस समय वहां 25 से 26 लोग मौजूद थे। लेकिन वे अलग-अलग सेक्शन में थे। जिस सेक्शन में हादसा हुआ वह जॉय माइनिंग सर्विस का है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई मशीन लगी है। कंपनी कोलकाता की है।

सूचना मिलते ही अस्पताल में यूनियन नेता और कर्मचारी जुट गए।