अजमेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई। अजमेर दरगाह विवाद के बीच शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पीएम की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर पहुंचे। दरगाह पर उन्होंने देश में अमन-चैन, भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया।

इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने कहा, ‘पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग आते हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी।

अजमेर दरगाह के महफिलखाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ने के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ दरगाह से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

अजमेर दरगाह के महफिलखाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ने के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ दरगाह से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पीएम मोदी की ओर से चादर लेकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे।

शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पीएम मोदी की ओर से चादर लेकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे।

अजमेर सर्किट हाउस में शनिवार सुबह करीब 11 बजे भाजपाइयों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का स्वागत किया।

अजमेर सर्किट हाउस में शनिवार सुबह करीब 11 बजे भाजपाइयों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का स्वागत किया।

अजमेर दरगाह में 813वें उर्स के मौके पर जन्नती दरवाजा जायरीनों (श्रद्धालुओं) के लिए खोल दिया गया। सामान्य दिनों में यह दरवाजा बंद रहता है।

अजमेर दरगाह में 813वें उर्स के मौके पर जन्नती दरवाजा जायरीनों (श्रद्धालुओं) के लिए खोल दिया गया। सामान्य दिनों में यह दरवाजा बंद रहता है।

1 जनवरी को उर्स का ऐलान हुआ था

शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी और कमेटी के सदस्यों ने 1 जनवरी को उर्स का ऐलान किया था। इसके बाद बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप के गोले दागे गए थे। दूसरे दिन 2 जनवरी की सुबह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और बॉलीवुड की तरफ से चादर पेश की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश

  • गरीब नवाज के 813वें उर्स मुबारक के अवसर पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं।
  • विभिन्न कालखण्डों में हमारे संतों, पीरों, फकीरों व महापुरुषों ने अपने कल्याणकारी विचारों से जन-जन के जीवन को आलोकित किया। इस कड़ी में, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के लोक कल्याण व मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगों पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके प्रति विश्वभर में लोगों की गहरी आस्था है।
  • समाज में प्रेम एवं सौहार्द्र को बढ़ाने के लिए समर्पित उनका जीवन व आदर्श हमारी पीढ़ियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा। उनके वार्षिक उर्स का उत्सव लोगों के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
  • मुझे विश्वास है कि यह अवसर लोगों को देश व समाज की बेहतरी के लिए हरसंभव कार्य करने की प्रेरणा देगा।
  • वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजते हुए मैं ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को नमन करता हूं और उनसे देशवासियों की प्रसन्नता व समृद्धि की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner