भरतपुर : भरतपुर सांसद संजना जाटव एक बार फिर अधिकारियों की खिंचाई करती नजर आईं हैं। अचानक भरतपुर जंक्शन के निर्माण कार्यों को देखने पहुंचीं सांसद घटिया सामग्री को देखकर भड़क गईं। उन्होंने सीनियर सेक्शन इंजीनियर से डस्ट को लेकर कहा- लड्‌डू बनाऊं मैं इसके, क्योंकि ये गीली है।

इतनी हल्की क्वालिटी की सामग्री लगा रहे हो। इसका निर्माण कितने दिन रुकेगा। रविवार (9 मार्च) सुबह स्टेशन पहुंचीं सांसद ने मैटेरियल की जांच के भी निर्देश दिए।

कांग्रेस सांसद बीते कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच कर रही हैं। कुछ दिन पहले वो सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रही खराब सामग्री को देखकर भी नाराज हो गई थीं।

भरतपुर सांसद ने रेलवे स्टेशन पर नक्शा देखकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली।

भरतपुर सांसद ने रेलवे स्टेशन पर नक्शा देखकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली।

प्लेटफार्म पर बच्चे भीख मांग रहे, हमारी छवि खराब होती है

इसके अलावा वे स्टेशन मैनेजर डीसी मीणा के ऑफिस भी पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यटक आते हैं तो बच्चे प्लेटफॉर्म पर उनसे भीख मांगते हैं। इससे हमारी छवि खराब होती है। साथ ही निर्माण पर ध्यान देने के लिए एक कमेटी बनाने के लिए बोला गया है, जिससे ऐसी गतिविधियां बंद हो सके।

स्टेशन मैनेजर को कमियों को सुधारने के निर्देश

सांसद ने बताया कि स्टेशन पर उपभोक्ताओं (यात्रियों) को जो खाना दिया जाता है, उसकी जांच के निर्देश दिए हैं। वेंडर्स को ड्रेस में रहने के निर्देश हैं। मैंने खुद देखा है कि रेलवे स्टेशन के बाहर लगे डिवाइडर से लोगों को काफी परेशानी होती है।

जहां पानी पीने के लिए नल लगे हुए हैं। वहां भी काफी गंदगी पाई गई है। उन्होंने स्टेशन मैनेजर को कमियां गिनाते हुए उन्हें जल्द सुधारने के लिए कहा।

संजना जाटव ने कुछ दिन पहले अधिकारियों को घटिया सड़क निर्माण को लेकर भी फटकार लगाई थी।

संजना जाटव ने कुछ दिन पहले अधिकारियों को घटिया सड़क निर्माण को लेकर भी फटकार लगाई थी।

हाथ से उखाड़ दिया था सड़क का हिस्सा

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने नई बनी सड़क की हाथ से परतें उखाड़ दीं। लोगों के घटिया निर्माण की शिकायत पर सांसद ने सड़क की क्वालिटी चेक की थी। दरअसल, हंतरा से वैर और वैर-बल्लभगढ़ तक 44 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner