अलीगढ़ : 21 मार्च 2024 को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेल रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 25 फरवरी 2025 को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के नाम लेटर लिखकर छात्रों ने मांग रखी कि AMU के नॉन रेजिडेंशियल स्टूडेंट्स सेंटर क्लब में होली खेलना चाहते हैं। उम्मीद है कि इसकी अनुमति दी जाएगी।

हालांकि, बाद में मैनेजमेंट ने होली खेलने की परमिशन देने से इनकार कर दिया। हवाला दिया कि कोई नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं देंगे।

इन दो तारीखों पर हुए घटनाक्रम ने AMU में होली के त्योहार पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हिंदू संगठन ज्ञापन दे रहे हैं।

पिछले साल होली खेल रहे छात्रों को दूसरे समुदाय के छात्रों ने दौड़ाकर पीटा था।

पिछले साल होली खेल रहे छात्रों को दूसरे समुदाय के छात्रों ने दौड़ाकर पीटा था।

छात्रों ने लिखा- हम होली मनाना चाहते हैं

25 फरवरी को अखिल कुमार कौशल सहित कई छात्रों ने AMU की कुलपति नईमा खातून को लेटर लिखा। होली समारोह मनाने की मांग की। लेटर में छात्रों ने लिखा- 9 मार्च को AMU के NRSC क्लब में होली मनाना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि आप इसकी अनुमति देंगी। समारोह में धर्म को लेकर छात्रों के बीच कोई टकराव न हो, इसलिए NRSC क्लब, जो बंद परिसर है, उसे चुना है।

यह क्लब विश्वविद्यालय परिसर से काफी दूर है। इससे पहले इस क्लब में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं ओणम सहित कई त्योहार मना चुके हैं। सभी को भारत के संविधान के अनुसार मिले अधिकार के तहत शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का अधिकार है। आपकी अनुमति मिलने के बाद हम जिला प्रशासन के साथ समन्वय, सुरक्षा, समय आदि के संबंध में बात करेंगे। उम्मीद है कि 28 फरवरी तक आपकी ओर से अनुमति मिल जाएगी।

प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा- जैसे छात्र हॉस्टल में होली मनाते रहे हैं, वैसे इस बार भी मनाएं।

प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा- जैसे छात्र हॉस्टल में होली मनाते रहे हैं, वैसे इस बार भी मनाएं।

अब जानिए मैनेजमेंट का फैसला…

यूनिवर्सिटी ने कहा- हॉस्टल में होली होती है, वहीं होगी

यूनिवर्सिटी के छात्र अखिल कुमार कौशल ने कहा- 3 मार्च को हमें बताया गया कि अनुमति नहीं मिलेगी। इस पर प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा- ये फैसला अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है। छात्रों ने NRSC क्लब में एक हफ्ते के विशेष कार्यक्रम के लिए जगह मांगी थी। लेकिन, यूनिवर्सिटी का मानना है कि पहले से चले आ रहे नियमों के तहत ऐसा कोई आयोजन नहीं किया जाएगा। नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। होली छात्र अपने-अपने हॉस्टल में मनाते आए हैं और आगे भी वैसे ही मनाएंगे।

AMU प्रशासन ने पुरानी तस्वीरें जारी कर कहा कि कैंपस में छात्र होली खेलते रहे हैं।

AMU प्रशासन ने पुरानी तस्वीरें जारी कर कहा कि कैंपस में छात्र होली खेलते रहे हैं।

प्रोफेसर बोलीं- कैंपस में छात्र होली हमेशा खेलते हैं

यूनिवर्सिटी की जनसंपर्क विभाग की MIC प्रोफेसर विभा शर्मा ने कहा- विशेष कार्यक्रम के लिए विशेष स्थान की अनुमति मांगी गई थी। यूनिवर्सिटी इस तरह की कोई नई परंपरा शुरू करने के पक्ष में नहीं है। रही बात होली मनाने की, तो होली की परंपरा हमेशा से हमारे कैंपस में रही है। होली की ही नहीं, हमारे देश के सारे त्योहारों को मनाने की परंपरा रही है। कैंपस में छात्र होली खेलते हैं, लेकिन बात परमिशन की रही तो हॉल बुक कर ऐसा कोई समारोह मनाने की परंपरा नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner