- मथुरा शहर से लेकर देहात तक पानी ही पानी, सड़कें लबालब
दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : मथुरा जिले में रविवार दोपहर को अचानक मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश शुरू हो गई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को पिछले एक हफ्ते से चल रही गर्मी से राहत मिली, लेकिन देर शाम तक लाइट की कुलबुलाहट ने लोगों को बेचैन रखा। कारण सड़कों पर अंधेरा था।
जमकर बरसे मेघ ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। मथुरा के प्रमुख मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कंकाली रोड, भूतेश्वर रेलवे पुल, नई बस स्टैंड, महोली रोड और गोवर्धन चौराहा समेत कई इलाकों में कई फुट तक पानी भर गया।

मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा नालों की सफाई कराई गई थी। फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। बारिश के कारण नाले उफान पर हैं। सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। इससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बा बलदेव और देहात में पानी-पानी
जमकर बरसे मेघ से कस्बा बलदेव से लेकर देहात तक पानी-पानी नजर आया। बाजरा की हाल ही में बुवाई वाले किसानों को के लिए बारिश चिंता का सबब बनी। किसान गोपाल ने बताया कि 7 दिन पहले ही बाजरा की बुवाई की है। बारिश का पानी खेतों में भर गया है। उसे इधर उधर ज्वार वाले खेत मे निकाला गया है।

ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि दिन छुपने से करीब 3 घंटे पहले लाइट गयी थी, लेकिन बारिश पड़ने के बाद 8 बजे तक लाइट नहीं थी। सड़कों पर अंधेरा छा रहा था। जगह जगह कीचड़ होने के कारण राहगीरों को निकलने में समस्या हो रही थी।
मौसम विभाग के अनुसार यह मानसून की बारिश है और आगे भी बारिश जारी रहने की संभावना है।