बरेली : बरेली में फेसबुक पर अपनी तस्वीरों पर ‘मिशन 2027’ लिखने वाले सिपाही मोहम्मद साहिब को निलंबित कर दिया गया है। SSP अनुराग आर्य ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिपाही की पोस्ट से यूपी पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंची है।

SSP ने बताया कि यह सोशल मीडिया पॉलिसी-2023 का उल्लंघन है, इसलिए सिपाही को सस्पेंड किया गया है। यह भी जांच होगी कि उसकी पोस्ट का उद्देश्य क्या था और क्या वे किसी राजनीतिक मंशा से की गई थीं।

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मोहम्मद आकिब ने लिखा था- मिशन 2027।

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मोहम्मद आकिब ने लिखा था- मिशन 2027।

खुद को दार्शनिक और समाज सुधारक बताता था

सिपाही मोहम्मद आकिब फेसबुक पर ‘Sir Aqib Pasha’ नाम से सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक, वह वहां लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहा था, जिनमें उसने खुद को लेखक, दार्शनिक और समाज सुधारक बताया था।

कई पोस्ट पर उसने ‘मिशन 2027’ लिखा था। उसके अकाउंट से महिलाओं पर कटाक्ष करती एक आपत्तिजनक पोस्ट भी साझा की गई थी। पोस्ट वायरल होने पर SSP ने संज्ञान लिया और मंगलवार को उसके खिलाफ कार्रवाई की।

सिपाही मोहम्मद आकिब फेसबुक पर ‘Sir Aqib Pasha’ नाम से सक्रिय था। वह खुद को खुद को लेखक, दार्शनिक और समाज सुधारक बताया था

सिपाही मोहम्मद आकिब फेसबुक पर ‘Sir Aqib Pasha’ नाम से सक्रिय था। वह खुद को खुद को लेखक, दार्शनिक और समाज सुधारक बताया था

SSP बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

SSP अनुराग आर्य ने कहा, ‘पुलिस कर्मियों को किसी भी राजनीतिक या प्रचारात्मक गतिविधि से दूर रहना चाहिए। अनुशासनहीनता और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी-2023 के तहत कोई भी पुलिसकर्मी बिना अनुमति ऐसी पोस्ट नहीं कर सकता, जिससे पुलिस की साख या निष्पक्षता पर सवाल उठें। इसी आधार पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *