लखनऊ : यूपी में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR से पहले 46 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। 10 जिलों के DM बदले गए हैं। इनमें हाथरस, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, ललितपुर, श्रावस्ती, रामपुर, बलरामपुर और कौशांबी शामिल हैं।

तीन महीने पहले ललितपुर के डीएम बनाए गए IAS अमनदीप डुली का ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया। उन्हें अपर आयुक्त मनरेगा बनाया गया है। अमनदीप की जगह झांसी के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश अब ललितपुर के नए डीएम हैं।

IAS अमनदीप ने दीपावली पर लोगों से सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए वीडियो जारी किया था। लोगों ने उनके लुक्स पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हालांकि तमाम लोग ऐसे भी थे जो उनकी ईमानदारी और जनता के प्रति संवेदनशीलता की तारीफ भी कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि अमनदीप के रहन-सहन और उनकी कार्यशैली से भी आला अफसर नाराज थे। उनके तबादले का एक और कारण बुंदेलखंड की स्थानीय भाषा को पूरी तरह से समझ न पाना बताया जा रहा है।

IAS अमनदीप डुली ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। जिस पर ट्रोल हुए थे।

IAS अमनदीप डुली ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। जिस पर ट्रोल हुए थे।

राज्य मानवाधिकार आयोग की सचिव धनलक्ष्मी के. को मत्स्य पालन विभाग में महानिदेशक बनाया गया है। सार्वजनिक उद्यम विभाग के महानिदेशक संजय कुमार को मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. रूपेश कुमार को सहारानपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल कुमार राय का ट्रांसफर गृह विभाग में सचिव पद पर किया है।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO मयूर माहेश्वरी का ट्रांसफर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक पद पर किया है। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी का ट्रांसफर मेरठ के मंडलायुक्त पद पर किया है। मेरठ के मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर याशोद का ट्रांसफर राजस्व विभाग में सचिव, राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त पद पर किया है।

इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है। तबादला सूची में मयूर माहेश्वरी को साइड लाइन किया गया है, जबकि विजय करन का कद बढ़ा है।

गाजियाबाद के VC हाथरस के DM बने

  • गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी नियुक्त किया है।
  • ललितपुर के जिलाधिकारी अमनदीप हुली का ट्रांसफर अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर किया है।
  • हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडे को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाया है।
  • सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी राजागणपति आर का ट्रांसफर सीतापुर के जिलाधिकारी पद पर किया है।
  • सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को हटाकर आबकारी विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया है।
  • चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित गर्ग को चित्रकूट का जिलाधिकारी नियुक्त किया है।
  • राज्य कर विभाग की विशेष सचिव कृत्तिका ज्योत्सना को बस्ती का जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

2016 बैच के अधिकांश आईएएस डीएम बने हैं

सरकार ने 2016 बैच के अधिकांश अफसरों को जिलाधिकारी बनाया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित गर्ग को चित्रकूट का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। राज्य कर विभाग की विशेष सचिव कृत्तिका ज्योत्सना को बस्ती का जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

राहत में बेहतर काम का इनाम मिला

राहत आयुक्त भानुचंद्र गोस्वामी को गर्मियों से लेकर मानसून तक प्रदेश में राहत कार्यों के बेहतर संचालन का इनाम मिला है। उन्हें मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है।

देखिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *