गुरुग्राम : इग्नाइट-यू लर्निंग वेंचर्स प्रा. लि. ने अपनी पहली बोर्ड मीटिंग बीते दिन कंट्री इन बाय रैडिसन, गुरुग्राम में सफलतापूर्वक आयोजित की। दो दिवसीय यह बैठक कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही, जिसने एडटेक क्षेत्र में उसके विज़न और भविष्य की रणनीति को नई दिशा प्रदान की।
बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. विवेक अग्रवाल (मुख्य वित्तीय अधिकारी, जी.एल.ए. विश्वविद्यालय) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. अभिजीत गिरी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर, एडामस विश्वविद्यालय) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों अतिथि इग्नाइट-यू के सम्मानित सलाहकार भी हैं।

कंपनी के सह-संस्थापक डॉ. आशीष अग्रवाल, अभिषेक भारद्वाज एवं देवेंद्र अग्रवाल सहित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य — अंकित अरोरा, अशुतोष तिवारी, शेली सिंह तनवर, जेपी गर्ग, अजय बाबू, अनुज अग्रवाल और चित्रांशु सक्सेना बैठक में उपस्थित रहे।
दो दिनों तक चली इस बैठक में कंपनी की स्थापना के बाद से प्रगति रिपोर्ट, भविष्य की विकास रूपरेखा एवं शैक्षिक नवाचारों पर विस्तार से चर्चा हुई। सलाहकार डॉ. विवेक अग्रवाल और प्रो. अभिजीत गिरी ने कंपनी के विस्तार तथा शिक्षा क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने हेतु उपयोगी सुझाव दिए।
बैठक के सफल समापन पर बोर्ड सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह बैठक इग्नाइट-यू को उसके अगले विकास चरण और नवाचार की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करेगी।

