गोरखपुर : गोरखपुर में CM योगी आज सुबह 1200 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। उनके बीच गए और फूल बरसाकर आशीर्वाद दिया। योगी ने कहा- बेटी की शादी के लिए गरीब अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं। इसमें कन्यादान के लिए खुद मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक पहुंचते हैं।
सीएम ने कहा- आप सोचिए, अगर किसी के घर शादी होती तो मैं नहीं जा पाता। लेकिन, गोरखपुर में सामूहिक शादी हो रही है तो लखनऊ में सारा काम छोड़कर हम भी यहां कन्यादान में आ गए। कन्यादान में जुड़कर हम भी सौभाग्यशाली हो रहे हैं। यहां न जाति का बंधन है और न क्षेत्र का बंधन है। अपनी अपनी रीति-रिवाज के अनुसार कोई भी रजिस्ट्रेशन करे, जहां 10 से ज्यादा जोड़े इकट्ठा हुए, प्रशासन सामूहिक विवाह कराएगा।
तस्वीरें देखिए

मंच पर पहुंचे 11 जोड़ों को योगी ने अपने हाथ से गिफ्ट दिए।

योगी से गिफ्ट पाकर नवविवाहित वर-वधु काफी खुश नजर आए।

1200 जोड़ों के बीच पहुंचकर योगी ने उन पर फूल बरसाए।
2017 से पहले 20 हजार मिलते थे, आज 1 लाख दे रहे
योगी ने कहा- 2017 से पहले समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति और जनजाति की बेटियों की शादी में मात्र 20 हजार रुपए दिए जाते थे। वो भी चेहरा देखकर दिया जाता था। सोचिए, 20 हजार में क्या कोई करेगा। ये धनराशि तब आती थी, जब शादी बीत चुकी होती थी। कभी-कभी तो सालभर बीत जाता था। आज तो वर-वधु के लिए कपड़े, गृहस्थी का सामान मिलता है। कन्या के खाते में 60 हजार रुपए की धनराशि जमा होती है। सरकार जेवर भी दे रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कई मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ।
24 लाख बेटियों के जन्म से स्नातक की पढ़ाई का जिम्मा लिया
योगी ने कहा- अब तक लगभग 24 लाख गरीब परिवारों की बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक तक की 25 हजार रुपए का पैकेज उपलब्ध करा रहे हैं। बेटी जन्म लेगी तो रजिस्ट्रेशन होते ही उसके खाते में धनराशि आ जाएगी। बेटी एक साल की होगी तो उसके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। बेटी जैसे ही पहली क्लास में जाएगी, पैसा अकाउंट में आ जाएगा। 5वीं क्लास पास करेगी, उसके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। बेटी आईटीआई, पॉलिटेक्निक करना चाहती है, एक निश्चित धनराशि उसके अकाउंट में आ जाएगी।

CM योगी ने गिफ्ट देकर नवदंपतियों के सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की।
योगी ने 11 जोड़ों को भेंट किया उपहार-शगुन किट
समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में हिंदू, मुस्लिम दोनों धर्म के लोग शामिल रहे। सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए योगी ने उनके सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंच से 11 जोड़ों को उपहार-शगुन किट भेंट किया।
योगी सरकार ने बजट 51 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार ने अब बजट बढ़ा दिया है। अब तक 51 हजार रुपए का बजट था, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 1 लाख कर दिया गया है। बजट बढ़ाए जाने के बाद प्रदेश में ये पहला सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ है।