लखनऊ : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 7 से 13 अक्टूबर तक जज और एडवोकेट्स के बीच फ्रैंडली मैच खेला जाएगा। रविवार को सीएम योगी ने मैच का इनॉगरेशन शॉट मारकर किया। मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी रिवील की है। इस दौरान सीएम योगी को हाईकोर्ट भवन का प्रतीक भेंट किया गया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज एआर मसूदी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पुस्तक दी गई।
सीएम ने कहा- हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुंजाइश उतनी ही ज्यादा हो जाती है। लेकिन अगर हम टीम भावना के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं तो हमारी असफल होने की भी गुंजाइश उतनी ही ज्यादा हो जाती है। खेल सबसे पहले की एक नई प्रेरणा देता है। दूसरा यह मनोरंजन है। तीसरा अपने आप को आकलन करने का एक अवसर होता है।
योगी ने कहा- खुद का सही आकलन मैदान में ही होता है। पिछले 10 साल के अंदर अपने देश की परंपरा को बढ़ते हुए देखा है। सरकार की तरफ से अभी ओलिंपिक और पैरालिंपिक के मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि अगली बार टूर्नामेंट में महिला टीम को भी शामिल करना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी रिवील की।
जज एआर मसूदी ने कहा- मन को जगाना जरूरी
हाईकोर्ट के जज एआर मसूदी ने कहा कि आज दो संस्था के मिलन का दिन है। न्यायपालिका का सौभाग्य है कि आप ने हमें पैदा कर के स्वतंत्र कर दिया। जब तक हम समाज के संपूर्ण उद्देश्य को प्राप्त नहीं करते हैं, हम रुकेंगे नहीं। हम सिर्फ आवाज उस वक्त उठाते हैं, जब बच्चे को खाना मांगने के लिए रोना पड़ता है।
उन्होंने कहा- फिर हमको थोड़ा सा संकेत देना पड़ता है कि नहीं मन को जगाना जरूरी है, बच्चा भूखा है। आज का यह जो खुला प्रदर्शन है। यह आजादी का प्रदर्शन है, जिसमें आप देखते हैं कि हम चार दिवारी के अंदर ही नहीं बल्कि चार दिवारी के बाहर भी आ रहे।