दैनिक उजाला, मथुरा : पिछले 24 घंटे से बारिश जारी है। बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक होती रही। इससे जगह-जगह जलभराव हो गया है। नए बस स्टैंड, भूतेश्वर पुल और बीएसए कंकाली रोड पर पानी भरा है। मथुरा में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश के कारण वृंदावन रोड पर रूपम सिनेमा की दीवार गिर गई। थाना गोविंद नगर क्षेत्र की घटना है। राहत की बात ये है कि दीवार गिरने पर कोई चोटिल नहीं हुआ।

फरह में भारी बारिश से गिरे तीन कच्चे मकान, गरीब परिवारों के लिए मुआवजे की मांग

मथुरा के फरह में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश अब मुसीबत बन गई है। गुरुवार को आंवला सुल्तान पुर में तीन लोगों के मकान गिर गए। इससे घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।

फरह में कच्चे घर गिरने की खबर

फरह में कच्चे घर गिरने की खबर

वहीं गरीब परिवारों के लिए संकट की स्थिति में पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

गरीब परिवारों के लिए मुआवजे की मांग

गरीब परिवारों के लिए मुआवजे की मांग

आंवला सुल्तान पुर निवासी मुनीम, संजय, अभिताब व जमाल पुर निवासी किशन सिंह, श्याम सिंह दारा सिंह का परिवार रोज की तरह बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर में सोया हुआ था।

इसी दौरान देर रात अचानक कच्चा मकान का एक हिस्सा भर भराकर गिर गया। आवाज सुन कर सभी लोग बाहर निकले तो थोड़ी देर में तीन मकान ढह गए।

प्राकृतिक आपदा से गरीबों के सिर से छत हटी

प्राकृतिक आपदा से गरीबों के सिर से छत हटी

10 साल का लड़का मुथिन ही अंदर रह गया था। मलवा गिरने से वह घायल हो गया। आंवला सुल्तान पुर के ग्राम प्रधान राजकुमार जमाल पुर प्रधान कल्याण सिंह ओर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

वृंदावन में रंगनाथ मंदिर के बड़े बगीचा की गिरी दीवार

वृंदावन में भारी बारिश के चलते रंगनाथ मंदिर के बड़े बगीचा की दीवार गिर गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग कर्मचारी की मौत हो गई।

मथुरा कोतवाली इलाके में जर्जर मकान गिरा

राया के मनकामेश्वर इंटर कॉलेज के कमरे की छत और दीवार गिरी

मथुरा में 12 घंटे में हुई 92mm बारिश

कृषि उप निदेशक राजीव कुमार के अनुसार, मथुरा में रात 12 बजे से अभी तक 92 mm बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner