- पिछले तीन महीने से विद्युत समस्या झेल रहे कस्बावासी, कोई सुनने वाला नहीं
- हर समय अधिकारियों की एक जुबान आरडीएसएस का चल रहा काम या हो गया है कोई फॉल्ट
दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : बलदेव तीर्थ स्थल है, लेकिन हालात एक गांव से भी बदतर नजर आते हैं। कारण विद्युत की अव्यवस्था। हर कोई श्रद्धालु यहां की विद्युत व्यवस्था को कचोटता नजर आता है। पिछले तीन माह से कस्बावासी विद्युत समस्या को झेल रहे हैं, लेकिन अधिकारी ऐसे हैं, जो फोन तक नहीं उठाते और उनकी जुबान पर सिर्फ एक बात ही नजर आती है कि आरडीएसएस का कार्य चल रहा है कि या फिर कोई बड़ा फॉल्ट हो गया है। इसी हालात से पिछले 18-20 घंटे से एक बार भी लगातार बिजली नहीं मिली।
बलदेव कस्बा में पिछले तीन महीने से अधिक समय से आरडीएसएस का कार्य चल रहा है, लेकिन यह कार्य किस गति से दौड़ रहा है कि बलदेव में 50प्रतिशत काम भी ठीक से पूरा नहीं हुआ है। विद्युत व्यवस्था के यही हालात बयां कर रहे हैं कि हर दिन एक घंटे की विद्युत व्यवस्था से कस्बावासी जूझ रहे हैं। एसडीओ फोन नहीं उठाते या फिर फोन लगता नहीं, ठीक ऐसे ही जेई हैं। पिछले 18 से 20 घंटे से लगातार बलदेव वासियों को बिजली नहीं मिली है। बिजली न होने के कारण इन्वर्टर बीत गए। लोग पीने के पानी तक को तरस रहे हैं।
कस्बा निवासी सुधीर गोयल कहते हैं कि एक गांव में तब भी लगातार बिजली मिल जाती है, लेकिन पिछले चार माह से हाल-बेहाल है। कईयों बार एमडी तक को शिकायत की है, लेकिन लोकल स्तर के अधिकारी ही ठीक नहीं फोन तक पर रिप्लाई नहीं मिलता है। अगर किसी प्रकार बिजलीघर का फोन उठ जाये तो लाइन ब्रेकडाउन या फिर केपी लाइनमैन ने शटडाउन ले रखा है या कोई बड़ा फॉल्ट हो गया है। यही जवाब हमेशां मिलता है।
आरडीएसएस के काम की समीक्षा अगर जमीं पर उतर कर की जाय तो हालात ये है कि अगर किसी दिन कोई बड़ा फॉल्ट हुआ तो, शायद 10 दिनों तक बलदेव कस्बा को बिजली न मिले। तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार के जाने के बाद भी नए अधिकारी के आने के बाद हालात और खराब होते हुए नजर आ रहे हैं।
मुकेश अग्रवाल का कहना है कि बीते कल शाम 4 बजे से विद्युत व्यवस्था फेल है। लगातार बिजली नहीं मिली है। अगर एक दो बार से अधिक आयी भी है तो सिर्फ और सिर्फ 5 मिनट के करीब मिली है। बलदेव की विद्युत व्यवस्था राम भरोसे है। अगर बारिश के कारण पिछले 18 घंटे से लाइट नहीं मिली है तो ये करोड़ों रूपए का ये लाइन कन्वर्जन कार्य क्यों? पिछली बंच लाइन में क्या समस्या थी। अब तो 4 तार अलग से डाले जा रहे है, जो कि कस्बा की शोभा को और अधिक बिगाड़ रहे हैं।
एसडीओ बलदेव नीरज शर्मा कहते हैं कि बारिश के कारण बिजली नहीं है। कहीं भी बिजली नहीं है। लाइनमैन लाइन को चैक करने में लगे है, जल्द ही सप्लाई सुचारू होगी।