• भाकियू चढूनी प्रदेश भर में 28 को मुख्यमंत्री के नाम सौंपेगा ज्ञापन

दैनिक उजाला, संवाद मथुरा/महावन : मथुरा में महावन तहसील के किसानों ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए समूचे प्रदेश भर में 28 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय/तहसीलों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

भाकियू चढूंनी ने खोला मोर्चा, आक्रोश

शनिवार को महावन थाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा बुलाई गई मीटिंग में संगठन के पदाधिकारी को बैठक से सार्वजनिक रूप से अपमानित कर भगा देने से मामला गरमा गया है, इसको लेकर भाकियू चढूनी ने एसडीएम महावन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय पर बैठक कर महावन एसडीएम आदेश कुमार के व्यवहार पर गंभीर आपत्ति जताई।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने कहा कि एसडीएम का आचरण लोक सेवक के आचरण के विरुद्ध है। किसान उनके समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करने जाते हैं, एसडीएम आंख तरेरते हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा किसान आए दिन अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता/ मंडल अध्यक्ष आगरा रामवीर सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष संजय पराशर, ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि बार बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है। बैठक में सभी ने एक राय से एसडीएम के अभद्र व्यवहार को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय/ तहसीलों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि किसानों से बदसलूकी करने वाले एसडीएम महावन के खिलाफ कार्यवाही कर ऐसी जगह ट्रांसफर किया जाए जहां न गरीब आदमी हो और न किसान हो।

15 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो 17 मार्च को घेराव

यदि एसडीएम महावन के खिलाफ 15 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो 17 मार्च को भाकियू चढूनी जिला मुख्यालय का घेराव कर महापंचायत करेगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनोज नागर, प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह डागर सहित प्रदेश स्तरीय,मंडल स्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में बिल्ला सिंह सिकरवार, सतीश चन्द्र, हरिपाल सिंह परिहार, श्याम सिंह परिहार, हरिओम सिंह, चौधरी हीरा सिंह, सोहन सिंह सिकरवार, छत्रपाल सिंह, सोनवीर सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, रोहतान सरपंच, भरत सिंह, घनश्याम सिंह, टीटू गोयल, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *