- भारत विकसित राष्ट्र आप युवाओं से ही बनेगा : महापौर
- विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ प्रारंभ हुआ दस दिवसीय ‘कृदय-2025’
दैनिक उजाला, मथुरा : केएम विश्वविद्यालय का मुख्य ध्येय छात्र-छात्राओं को शिक्षार्जन ही नहीं, बल्कि उनकी प्रतिभा व सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर करना है। विवि में बेहतरीन शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ व्यक्ति विकास का निर्माण भी किया जाता है। प्रतिभा को सम्मान देने से प्रतिभा और निखर कर आती। साहस और हिम्मत दिखाने वाले व्यक्ति की भगवान भी मदद करता है। इसलिए खेलकूद के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना नाम रोशन कर सकता है।
यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष व केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने सात दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘कृदय-2025’ के उद्घाटन सत्र के दौरान कही।
केएम विवि के सात दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘कृदय-2025’ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा देश के भविष्य का निर्माणकर्ता शिक्षक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को युवा ही 2047 तक पूरा करेंगे। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में यूजी-पीजी और एमबीबीएस के स्टूडेंटो द्वारा डिजाइन किया गया यह आयोजन प्रशंसनीय है, ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा का विकास होता है। महान भारत बनाने के लिए युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है, भारत विकसित राष्ट्र आप युवाओं से ही बनेगा। भारत का युवा विश्व में सबसे आगे है।
विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने कहा प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बेहतर मंच की आवश्यकता होती है। हम यही मंच मुहैया कराकर उनका सर्वागीण विकास कर सकते हैं और केएमयू का यही मुख्य ध्येय है। विवि के उपकुलपति डा. शरद अग्रवाल ने कहा वार्षिकोत्सव ‘कृदय 2025’ में समस्त छात्र-छात्रायें अपनी पूरी ऊर्जा एवं लगन के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विविध प्रतियोगिताओं में करेंगे।
इससे पूर्व सात दिवसीय वार्षिकोत्सव कृदय-2025 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, विवि कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रो. डा. शरद अग्रवाल, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, अस्पताल एएमएस डा. आरपी गुप्ता, सर्जरी के एचओडी डा. अजय अग्रवाल, पीजी डाक्टर डा. मनी ने कृदय-2025 का झंडा फहराकर व मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन व मशाल जलाकर किया।
शुभारंभ अवसर पर पहुंचे महापौर और गणमान्य नागरिक अतुल अग्रवाल, कृष्णा उपाध्याय, देवेन्द्र प्रधान, वेदपाल प्रधान, अंकुर अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल का पटुका पहनाकर श्रीकृष्ण की छवि देकर विवि के कुलाधिति सहित डाक्टर्स ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस यूजी-पीजी के बीच क्रिकेट, रचनात्मक लेखन, बैलून, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान केएमयू के समस्त डींस, प्रोफेसर, यूजी-पीजी डाक्टर्स, विवि, अस्पताल अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण व सभी बैच के एमबीबीएस छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
उद्घाटन मैच : जिला पंचायत अध्यक्ष टीम ने डाक्टर्स टीम को 12 रनों से हराया
केएमयू के खेल मैदान में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव कृदय-2025 के शुभारंभ होने के उपरांत मैच चेयरमैन टीम और फैकल्टी टीम के बीच हुआ। जिसमें चेयरमैन टीम के देवेन्द्र प्रधान ने जोरदार बल्लेबाजी की और पांच ओवर में 34 रन का लक्ष्य फैकल्टी डा. अजय अग्रवाल की टीम के विरुद्ध रखा। चेयरमैन किशन चौधरी की टीम खिलाड़ियों फिल्डिंग के सामने डाक्टर्स टीम पांच ओवर में 22 रन ही बना सकी और 12 रनों से हार गई। चेयरमैन टीम में विवि के कुलपति, प्रो. कुलपति सहित ग्राम प्रधान शामिल रहे वहीं फैकल्टी डाक्टर्स टीम में कप्तान डा. अजय अग्रवाल, डा. अजय जैन सहित अन्य डाक्टर्स शामिल रहे।