मथुरा : बांग्लादेश में हिंदुओं को एकजुट कर रहे इस्कॉन भक्त चिन्मय कृष्ण दास की एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी के बाद भारत में भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। मथुरा के वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर में भक्तों ने भक्तों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार उनको जल्द से जल्द रिहा करे।
आगे की रणनीति पर विचार करेंगे
बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े भक्त चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी को लेकर वृंदावन इस्कॉन पदाधिकारियों और ब्रज के संतो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी रवि लोचन दास ने कहा कि चिन्मय प्रभु ने इस्कॉन के लिए काफी योगदान दिया है।
उनको अचानक से एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। हम भारत सरकार के जरिए यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द चिन्मय प्रभु की रिहाई कराई जाए। रवि लोचन दास ने कहा कि अगर जल्द रिहाई नहीं हुई तो हम आगे की रणनीति पर विचार करेंगे कि आखिर इस मामले से कैसे निपटा जाए ।
इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी रवि लोचन दास ने कहा कि चिन्मय प्रभु ने इस्कॉन के लिए काफी योगदान दिया है
ये सरकार की दादागिरी है
इस्कॉन भक्त विमल बजाज ने बताया कि यह बांग्लादेश सरकार की दादागिरी है। कोई बेस नहीं है यह करने का। किसी भी मुल्क के संविधान में नहीं लिखा कि अपने धर्म का प्रचार न किया जाए। चिन्मय प्रभु वहां बिल्कुल सही कर रहे थे।
लेकिन भगवान कृष्ण जो करता है अच्छा करता है। कभी कभी अच्छे काम के लिए दो चार कदम पीछे जाना पड़ता है। विमल बजाज ने कहा हजार वर्ष पहले इस्लाम था ही नहीं। सनातन लौट कर आयेगा। चिन्मय प्रभु को आज ही रिहा करें उनको गिरफ्तार करने का कोई कारण ही नहीं है।
इस्कॉन भक्त विमल बजाज ने बताया कि यह बांग्लादेश सरकार की दादागिरी है
विदेशी भक्त ने कहा यह गलत
इस्कॉन में रहकर भगवान कृष्ण की भक्ति कर रहे इंग्लैंड के रहने वाले भक्त ने बताया कि यह गलत हुआ है उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए। पूरी दुनिया में हिंदू,मुस्लिम,ईसाई धर्म नहीं इंसानियत रहनी चाहिए। वहीं एक अन्य भक्त ने कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाए।
इस्कॉन में रहकर भगवान कृष्ण की भक्ति कर रहे इंग्लैंड के रहने वाले भक्त ने बताया कि यह गलत हुआ है उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए