मथुरा : वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर में करोड़ों के दान घोटाला का मामला सामने आया है। मंदिर के मेंबर शिप डिपार्टमेंट में तैनात भक्त पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं द्वारा दान में दिए गए करोड़ों रुपए हड़प लिए और रसीद बुक लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर मंदिर प्रबंधन ने धोखाधड़ी कर फरार हुए भक्त के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में FIR दर्ज कराई है।
मथुरा वृंदावन इस्कॉन के मेंबर शिप डिपार्टमेंट में इंदौर की श्री राम कॉलोनी रायगंज निवासी मुरलीधर दास पुत्र निमाई चंद यादव तैनात था। मुरलीधर दास को मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को मंदिर का सदस्य बनाने और दान लेने के लिए 32 रसीद बुक दी। इन रसीद बुक के जरिए मुरलीधर दास ने श्रद्धालुओं से दान लिया।
करोड़ों रुपए और रसीद बुक लेकर हुआ फरार
मंदिर के CFO विश्वनाथ दास ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि मुरलीधर दास दान में मिले करोड़ों रुपए और रसीद बुक को लेकर फरार हो गया। मुरलीधर दास को इस्कॉन मंदिर में दान दाताओं को दान की रसीद देने के लिए नियुक्त किया गया था।

मंदिर के CFO विश्वनाथ दास द्वारा वृंदावन कोतवाली में दी गई तहरीर में लिखा है कि मुरलीधर दास दान दाताओं द्वारा दी गई राशि जो करोड़ों में है के अलावा रसीद बुक को हड़प लिया
जान से मारने की धमकी देने का आरोप
विश्वनाथ दास का आरोप है कि मुरलीधर दास से जब फोन कर रसीद बुक और दान में मिले रुपए वापस करने के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत विश्वनाथ दास ने SSP शैलेश पांडे से की। जिसके बाद SSP ने इस मामले में वृंदावन पुलिस को तत्काल FIR दर्ज करने के आदेश दिए।

इस मामले की शिकायत विश्वनाथ दास ने SSP शैलेश पांडे से की
FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए वृंदावन पुलिस ने मुरलीधर दास के खिलाफ धारा 316(5),351(2) और 351(3) में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच रमणरेती चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह को दी गई है। रमण रेती चौकी प्रभारी ने धोखाधड़ी के इस मामले की जांच शुरू कर दी।

वृंदावन पुलिस ने मुरलीधर दास के खिलाफ धारा 316(5),351(2) और 351(3) में मुकद्दमा दर्ज कर लिया