दैनिक उजाला, मथुरा : छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने पर उसकी हत्या कर दी गयी। यह मामला काफी सुर्खियों में है। पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। शनिवार को उत्त प्रदेश मथुरा के महावन थाना की चौकी खप्परपुर के समीप एक निजी अस्पताल श्री बलदेव कालेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडीकल रिसर्च सेंटर संचालित है। जिसमें आएं दिन घटनाएं होती रहती हैं। जिसमें शनिवार को एक बालिका की मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी स्थानीय पत्रकारों को मिली उसकी कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचे।
बालिका को रात में ही अस्पताल संचालक पर गायब करने का आरोप था जिसकी जानकारी करने अस्पताल परिसर में अमर उजाला बलदेव के पत्रकार राजेश पाठक अन्य पत्रकारों के साथ पहुंचे उन्होंने अस्पताल संचालक डाक्टर भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की उनसे मृत बालिका के बारे में पूछताछ की उसी समय सीएमओ कार्यालय से जांच के लिए डॉ पीयूष सोनी को भेजा गया। जानकारी मिलते ही पत्रकार डॉ पीयूष सोनी से मिलने के लिए अस्पताल परिसर में पहुंचे ।
पत्रकारों को देखते ही अस्पताल संचालक डाक्टर भूपेंद्र सिंह भड़क उठे उन्होंने अपने यहां कार्यरत कर्मचारी एवं कुछ बाहरी लोंगो को गाड़ी संख्या यूपी 85 सी के 7003 को भर कर बुलाया । अमर उजाला के पत्रकार राजेश पाठक के साथ मारपीट करने लगे और अमर उजाला के पत्रकार की जेब में रखे मोबाइल और बीस हजार रुपये छीन लिए। जिसकी जानकारी महावन थाना प्रभारी डेजी पवार को दी गई।
जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ वहीं फर्श बिछाकर बैठ गये। उन्होंने कहा यह घटना निंदनीय है पत्रकार का अपमान सहन नहीं किया जायेगा हमलावरों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
पीड़ित पत्रकार ने महावन थाना में प्रार्थना पत्र दिया है। थाना प्रभारी डेजी पवार ने बताया प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की जा रही है।