मथुरा : मथुरा में मिट्टी खनन का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसका उदाहरण थाना रिफाइनरी क्षेत्र के आंगनपुरा गांव में देखा जा सकता है। प्रदेश की योगी सरकार से लोगों को उम्मीदें हैं कि जल्द ही मिट्टी खनन के अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी। ग्रामीणों की इस उम्मीद पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव के प्रधान से जब इस बारे में शिकायत की गई तो वह कहते हैं कि उनको मिट्टी खनन की जानकारी ही नहीं है।
अवैध खनन।
खनन माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर धड़ल्ले से मिट्टी खनन कर राजस्व को लाखों का क्षति पहुंचाने में लगे हैं। ये मामला गांव अगनपुरा के ग्राम सभा की जमीन पर बने टीले के श्मशान घाट का है, यहां खनन माफिया अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। ये टीला लगभग 1 एकड़ में फैला हुआ है और अब तक करीब 25 लाख रुपए की मिट्टी का खनन किया जा चुका है।
शिकायकर्ता।
मिट्टी के खनन की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे, जहां खनन माफियाओं ने उन्हें वहां से भगा दिया। ग्रामीणों ने मिट्टी खनन के कार्य में लगी जेसीबी पोकलेन डंपर ट्रैक्टर आदि की वीडियो भी बना ली जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के इशारे पर श्मशान घाट की भूमि को तहस-नहस करके खनन माफिया मिट्टी का खनन कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण की शिकायत नारायण सिंह द्वारा सदर तहसील पहुंचकर एसडीएम से की गई है। शिकायतकर्ता का दावा है कि मिट्टी के इस खनन में भू माफियाओं के साथ गांव का प्रधान भी मिला हुआ है।