मथुरा के फरह थाने के रैपुराजाट चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर बाजार में भाई ने भाई की गोली मार हत्या कर दी। दिनदहाड़े बाजार में हुई घटना से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रैपुराजाट चौकी क्षेत्र के रहने वाले ओमवीर का उनके ही भाई प्रेम सिंह से जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। करीब सात वर्ष पूर्व ओमवीर ने अपनी भाभी गीता की हत्या कर दी थी।

पत्नी की मृत्यु के बाद प्रेम सिंह गांव के मकान को बेचकर बाहर चले गए थे। मंगलवार दोपहर तीन बजे ओमवीर सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे। इसी दौरान उनके भाई प्रेम सिंह ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोली लगते ही ओमवीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।

खून से लथपथ उनको सड़क पर पड़ा देखा लोगों में अफरा तफरी मच गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ओमवीर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर एसपी सिटी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी और सीओ से घटना की जानकारी की गई। साथ ही घटना स्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से घटना के बारे पूछताछ की गई । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

परिजनों से जानकारी की जा रही हैं । मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम को भेजा जा रहा है। आगे की विधिक कार्यवाही अमल लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *