- मथुरा शहर में जनता के आक्रोश पर भाग खडे़ हुए विद्युत अधिकारी
- आखिर कार्यालयों में बैठे-बैठे क्या कर रहे हैं अधिकारी
दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा जिले हर ब्लॉक में बिजली का हाल ए बेहाल है। कोई भी अधिकारी बिजली समस्या की तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है। यहां तक एक उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर दर-दर भटक रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। प्रशासन से लेकर शासन तक लोगों ने गुहार लगा रखी है, परन्तु सब मौन दिखाई दे रहे हैं।
हालात ये हैं कि मथुरा में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां 12 घंटे से ज्यादा बिजली गायब रहती है। अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने देर रात कैंट बिजली घर पर धावा बोल दिया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित लोगों को देख जिम्मेदार अधिकारी बिजली घर छोडकर भाग गये। इससे साफ जाहिर होता कि कोई विद्युत अधिकारी नहीं चाहता है कि मथुरा जिले के लोगों को लाइट मिलती रहे। अगर ऐसा नहीं है तो, विद्युत अधिकारी उपभोक्ताओं को क्यों परेषान करते, क्यों नहीं सुनते, फोन क्यों नहीं उठाते हैं।
जगह-जगह अगर अधिकारी निरीक्षण कर लें तो, वाकई स्थिति सुधरने लायक बन सकती है, लेकिन नहीं। लोगों का कहना है कि अधिकतर अधिकारी कार्यालयों में ही बैठे रहते हैं, लेकिन कोई उपभोक्ता की समस्या को सुनने के लिए तैयार तक नहीं रहता। ये हालात मथुरा जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर हैं।