मथुरा : छाता क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की बड़ी बहन ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल निवासी भाहई (थाना रिफाइनरी) ने अपनी दोनों बेटियों की शादी 28 नवंबर 2023 को छाता कस्बे में की थी। बड़ी बेटी पूनम की शादी शिवम (पिता: भंवर सिंह) से और छोटी बेटी पूजा की शादी आकाश से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों बहनों के ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी।

हालात तब और बिगड़ गए जब 10 दिन पहले पूनम को उसके ससुराल वालों ने मायके भेज दिया। इसके बाद छोटी बहन पूजा के साथ उसकी सास, ससुर, देवर और पति ने मिलकर इतनी बुरी तरह मारपीट की कि उसे केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए और पूजा की मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की बड़ी बहन ने न्याय की मांग करते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि दहेज के लोभी लोगों को उनकी करनी की सजा मिलनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।