मेरठ : मेरठ में ऑनर किलिंग की खौफनाक वारदात हुई है। यहां प्रेमी से बात करने पर नाराज मां ने दो नाबालिग बेटों और मायके वालों के साथ मिलकर बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। मां ने बेटी के हाथ पकड़े और ममेरे-मौसेरे भाइयों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर अलग कर दी।

शव को ठिकाने लगाने के लिए धड़ और सिर को दो कारों में अलग-अलग रखकर ले गए। घर से 13 किमी दूर बहादुरपुर नहर में धड़ फेंक दिया। फिर वहां से 10 किमी दूर जानी गंगनहर में सिर फेंक दिया। अगले दिन जब लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सिर कटी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मॉर्च्युरी में लड़की की सलवार की जेब में एक पर्ची मिली, जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा था।

इस मोबाइल नंबर से पुलिस जांच करते हुए दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव पहुंची। यहां शव की शिनाख्त आस्था उर्फ तनिष्का (17) के रूप में हुई। पुलिस लड़की के घर पहुंची तो मां ने बताया कि वह बुधवार से लापता है। पुलिस को शक हुआ। मां और नाबालिग भाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मां ने वारदात कबूल कर ली।

इसके बाद पुलिस ने लड़की के दो मामा और ममेरे भाइयों को हिरासत में ले लिया। लड़की का कटा सिर अभी तक नहीं मिल पाया है। लड़की के पिता रमेश सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है।

गुरुवार को नहर में छात्रा आस्था का सिर कटा शव मिला था। सलवार की जेब से मिली पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर से उसकी शिनाख्त हुई थी।

गुरुवार को नहर में छात्रा आस्था का सिर कटा शव मिला था। सलवार की जेब से मिली पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर से उसकी शिनाख्त हुई थी।

सलवार की जेब में प्रेमी का मोबाइल नंबर था

गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर से पूठ की तरफ जाने वाले नहर में ग्रामीणों ने लड़की की सिर कटी लाश देखी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर भी फोटो भेजे। शव की सलवार की जेब से एक पर्ची मिली। जिस पर मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस ने उस मोबाइल पर कॉल किया था तो वह नंगली गांव के अमन उर्फ गोलू का निकला।

पुलिस ने कॉल की तो पहले तो अमन कुछ समझ नहीं पाया। पुलिस ने जब लड़की के बारे में बताया तो उसने कहा कि छात्रा का नाम आस्था उर्फ तनिष्का है। वह दादरी गांव की रहने वाली है। कक्षा 12 में पढ़ती थी। मेरा उसके साथ अफेयर चल रहा था। इसी आधार पर पुलिस छात्रा के घर पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी इसी कार से छात्रा आस्था के शव को लेकर गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार को बरामद कर लिया। फोरेंसिक टीम ने कार से सबूत जुटाए हैं।

आरोपी इसी कार से छात्रा आस्था के शव को लेकर गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार को बरामद कर लिया। फोरेंसिक टीम ने कार से सबूत जुटाए हैं।

मां बोली- बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी, इसलिए मार डाला

पुलिस ने छात्रा की मां राकेश देवी और उसके दो नाबालिग भाई (14 और 11 साल) को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आस्था के शव की फोटो दिखाई तो पहचानने से मना कर दिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मां ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि बुधवार दोपहर बेटी मोबाइल पर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी।

मैंने उसका फोन छीन लिया। हम दोनों में हाथापाई भी हुई। फिर मैंने मायके महरौली से अपने भाई और भतीजों को बुला लिया। मैंने आस्था के हाथ पकड़े और भतीजों ने उसकी गर्दन काटकर अलग कर दी।

गंग नहर में छात्रा का सिर खोजती रही पुलिस

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू की निशानदेही पर आस्था के कटे हुए सिर की तलाश गुरुवार देर रात तक की। शुक्रवार को भी तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम मोनू को साथ लेकर जानी गंग नहर के पास पहुंची।

पुलिस ने आस्था की मां, दो नाबालिग भाई, मामा कमल और समरपाल सिंह, ममेरे भाई मंजीत को हिरासत में ले लिया है। मौसेरे भाई गौरव की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने एक कार बरामद कर ली है, जिससे धड़ को ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता रमेश की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

आस्था 12वीं में पढ़ती थी। एक साल से उसका अमन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कॉलेज के बाहर अक्सर दोनों मिलते थे और साथ-साथ घर जाते थे।

आस्था 12वीं में पढ़ती थी। एक साल से उसका अमन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कॉलेज के बाहर अक्सर दोनों मिलते थे और साथ-साथ घर जाते थे।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस के मुताबिक, तीन बच्चों में आस्था सबसे बड़ी थी। गांव सकौती के सूरजमल स्कूल में पढ़ रही थी। एक साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती नंगली गांव निवासी अमन से हुई थी। वह बीए की पढ़ाई कर रहा है। दोस्ती कुछ दिन बाद प्यार में बदल गई। दोनों चोरी छिपे मिलने लगे।

दोनों के बीच शादी की बात हो गई। 28 मई को अमन छात्रा से मिलने उसके घर पहुंच गया। परिवार के लोगों ने दोनों को देख लिया। परिवार के लोगों ने लड़की को धमकाया कि अब इससे नहीं मिलना। मगर छात्रा ने कहा कि वह अमन से शादी करेगी। इससे परिजन गुस्से में थे। इसलिए, पूरी वारदात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *