सीकर : निर्जला एकादशी के मौके पर आज सुबह से ही सीकर के खाटूश्याम मंदिर में लाखों लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। आज पूरे दिन में यहां लाखों लोग दर्शन करने के लिए आएंगे। सीकर में तेज गर्मी होने के बावजूद भी भक्त मंदिर में दर्शनों के लिए लाइन में लगे हैं।

आज खाटू में भारी भीड़ होने के चलते मंडा रोड और हनुमानपुरा मोड पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम चल रहा है। इस रोड पर वाहन बार-बार आमने-सामने आ रहे हैं। जिसके चलते बार-बार यहां पर ट्रैफिक जाम भी हो रहा है। हालांकि पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

निर्जला एकादशी पर बाबा का श्रृंगार।

निर्जला एकादशी पर बाबा का श्रृंगार।

निर्जला एकादशी के पर्व पर आज खाटू में करीब 1500 पुलिस सहित अन्य सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभाल रहे हैं। वहीं मंदिर कमेटी के द्वारा भी मंदिर परिसर और लाइनों में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और स्प्रिंकलर के जरिए छिड़काव की व्यवस्था भी की गई है।

खाटू में वाहनों का लंबा जाम।

खाटू में वाहनों का लंबा जाम।

आज मंदिर में भीड़ को देखते हुए VIP दर्शन व्यवस्था पूरी तरह से बंद की गई है। यहां सभी 14 लाइनों से भक्तों को मंदिर में दर्शन के लिए लाया जा रहा है। भीड़ होने के बावजूद भी भक्तों को 30 से 45 मिनट में बाबा के दर्शन हो रहे हैं।

खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन:निर्जला एकादशी पर चलाई गई मेला रेल सेवा

प्रतीकात्मक वीडियो - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक वीडियो

निर्जला एकादशी काे देखते हुए रेलवे ने खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इन ट्रेनों के चलने से खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को काफी लाभ होगा। ये स्पेशल ट्रेनें रेवाड़ी से रिंगस तक संचालित होगी।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, रेलवे द्वारा खाटू श्याम बाबा के एकादशी मेले पर यात्रियो की सुविधा के लिए रेवाड़ी- रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 8 जून तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि हर एकादशी पर बाबा श्याम के भक्तों की भीड़ जाती है। इस बार निर्जला एकादशी, बड़ी एकादशी है। इसलिए बाबा श्याम के जाने वाले रेवाड़ी व नारनौल के भक्तों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है।

नारनौल में भी होगा स्टोपेज

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी- रिंगस मेला स्पेशल रेलसेवा 5 जून से शुरू हो चुकी है, जो 7 जून तक (3 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगली रात 1 बजकर 35 बजे रिंगस पहुंचेगी। यह ट्रेन नारनौल में रात 12 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, रिंगस – रेवाड़ी मेला स्पेशल रेलसेवा आज (छह जून से) शुरू होगी। यह रिंगस से रात 2.20 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट एवं माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *