वृंदावन : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को वृंदावन कॉरिडोर और ट्रस्ट को लेकर सेवायतों के साथ गहन मंत्रणा की।

वृंदावन पहुंचने पर उन्होंने सर्व प्रथम श्री बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी की देहरी पर इत्र सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी की गद्दी पर मंदिर के अन्य सेवायतों के साथ बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की।

वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से रजत गोस्वामी के साथ मंदिर ट्रस्ट को लेकर लंबी बातचीत की । इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, डीआईजी शैलेश पांडे, जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

करीब एक घंटा चली वार्ता के उपरांत सभी अधिकारियों ने बिहारी जी की प्रसादी ग्रहण की उसके पश्चात मीटिंग करने के लिए टीएफसी रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *