वाराणसी : काशी में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। इस समय 30 लाख से अधिक लोग शहर में मौजूद हैं, जिससे जाम जैसे हालात हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए 5 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है। भक्तों को 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद दर्शन मिल रहे हैं।

सुबह से अब तक 2 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। शहर की ज्यादातर पार्किंग फुल हो चुकी हैं। छोटे-बड़े मिलाकर 18-20 हजार से अधिक वाहन बाहर से आए हैं।

यूपी के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 10 राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। यही नहीं, जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस समेत 13 देशों से भी भक्त आए हैं। इसके चलते शहर के लगभग सभी होटल फुल हो चुके हैं।

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत 10 आईपीएस, तीन जोन के एडीसीपी समेत 17 पीपीएस अफसर एक्टिव मोड में हैं। डीएम समेत 5 आईएएस, 11 पीसीएस अफसर भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में काशी में भारी भीड़ उमड़ने की 2 प्रमुख वजहें हैं। पहली- बुधवार को संत रविदास जयंती थी, जिसके कारण लाखों श्रद्धालु काशी पहुंचे। इनमें से अधिकांश अब भी शहर में मौजूद हैं। दूसरी- महाकुंभ का पलट प्रवाह।

इस वजह से वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। काशी आने वाले वाहनों को नियंत्रित कर शहर के अंदर भेजा जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में नो-व्हीकल जोन घोषित है।

13 देशों से काशी पहुंचे विदेशी पर्यटक

जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, मॉरीशस, मलेशिया, नेपाल और भूटान से विदेशी पर्यटक काशी पहुंचे हैं।

भक्तों को लाइन में खड़ा रहने की अपील कर रही पुलिस

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर लंबी कतार लगी है। उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसलिए लगातार प्रशासन नजर रखे हुए है। पुलिस भक्तों से बात भी कर रही है। कह रही है कि लाइन में ही खड़े हों। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने चार नंबर गेट से मैदागिन कोतवाली तक दर्शनार्थियों की लाइन लगवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner