दैनिक उजाला, वाराणसी : काशी और अयोध्या में वीकेंड पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। काशी में 20 लाख लोग पहुंचे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। गंगा आरती को 26 फरवरी तक रोक दिया गया है। शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावें नहीं चलेंगी।
रविवार सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर विश्वनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। पुजारियों ने विधि-विधान से बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। 5 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी है।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने में 5-6 घंटे का वक्त लग रहा है। रेलवे स्टेशनों पर भी जबरदस्त भीड़ है। मधुबनी के दिलीप ने बताया कि मैं 24 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन ट्रेन अब तक नहीं आई है।
वहीं, अयोध्या में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। हनुमान गढ़ी में भी पैर रखने की जगह नहीं है। श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। सुबह 6 बजे से रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी है। पुलिस बॉर्डर पर ही गाड़ियों को पार्क करवा रही है। इसके चलते श्रद्धालुओं को 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।
अयोध्या की 2 तस्वीर-

हनुमानगढ़ी में पैर रखने की जगह नहीं है। श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।

पूरे शहर में सिर्फ लोग ही लोग दिखाई पड़ रहे हैं।