दैनिक उजाला, धर्म डेस्क : चैत्र नवरात्रि आज 30 मार्च से शुरू हुई। इसी के साथ हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हुई। नवरात्रि के पहले दिन यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी का फूल से भव्य श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर को सजाया गया है।

वाराणसी में मां कुष्मांडा का सोने के गहनों से श्रृंगार किया गया है। यहां दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा माता मंदिर में धूप से बचने के लिए परदे लगाए गए हैं। सुबह नव वर्ष के मौके पर RSS की ओर से गंगा की पूजा की गई। देश की सुख समृद्धि की कामना की।

कानपुर के बारह देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन है। लखनऊ में मां चंद्रिका देवी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा है। चंद्रिका देवी मंदिर में भोर में कलश पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

कालीबाड़ी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, अलीगंज हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु धाम समेत सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

नवरात्रि का अंतिम दिन 6 अप्रैल को होगा। इस बार तृतीय तिथि का क्षय होने की वजह से नवरात्रि आठ दिनों का होगा। योगी सरकार ने मंदिरों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। दुकानें बंद करवा दी गई हैं।

मां विंध्यवासिनी की तस्वीरें


लखनऊ : चंद्रिका देवी मंदिर में उमड़ी भीड़

हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत्सर 2082 और चैत्र नवरात्रि आज रविवार से शुरू हो गए हैं। प्रदेशभर में नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा के माता शैलपुत्री रूप की पूजा की जा रही है। चंद्रिका देवी मंदिर में भोर में कलश पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

काशी विश्वनाथ न्यास ने मंदिरों में भेजे वस्त्र और श्रृंगार

काशी विश्वनाथ न्यास की ओर से शक्तिपीठ काशी विशालाक्षी माता धाम सहित सभी देवी धाम को श्रृंगार सामग्री एवं वस्त्र भेजे गए। श्री काशी विश्वनाथ महादेव की ओर से देवी विग्रह पर वस्त्र धारण किए जाएंगे। काशी विशालाक्षी शक्तिपीठ के साथ नवदुर्गा स्वरूप मंदिरों में पूर्व संध्या पर उपहार भेजा गया।

वहीं माता काशी विशालाक्षी द्वारा नौ कलश गंगाजल श्री काशी विश्वनाथ को अर्पित किया गया है। मंगला आरती में माता काशी विशालाक्षी द्वारा प्रेषित नौ कलश गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। धाम में नवरात्रि पर्व के उत्सव को शास्त्रीय रीति से प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed