• बेटे की चाह में पहले से तीन बेटियां थीं और फिर चौथी बार भी बेटी पैदा हुई तो परेशान पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बेटा पैदा नहीं होने से परेशान चार बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है। ब्यावरा देहात थाने के एएसआई रामदीन कीर ने जानकारी दी कि राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के खरना गांव निवासी रोडजी पिता हरिप्रसाद मेवाड़े ने पीपलबे आश्रम के समीप फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद सिविल अस्पताल में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों का कहना है कि रोडजी की चार बेटियां है। बेटा नहीं होने के कारण वो आए दिन परेशान रहता था और अत्यधिक शराब पीने लग गया था। वहीं छोटे भाई राहुल के भी कुछ समय पहले बेटी पैदा होने से परेशान था। जिसके कारण उसने पीपलबे आश्रम में आम के पेड़ पर बेल्ट और गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

शराब के नशे मे घर से चला गया फिर नहीं लौटा

मृतक के भाई राहुल ने बताया कि रोडजी के बेटा नहीं होने के कारण वह आए दिन परेशान रहता था। उसकी चार बेटियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी पांच साल की, दूसरी दो साल की, तीसरी बेटी ड़ेढ साल की है और फिर से छह महीने पहले बेटी ही पैदा हुई। वह बेटे के जन्म लेने का इंतजार कर रहा था, बेटा नहीं होने के कारण वह अत्यधिक शराब पीने लग गया था। शुक्रवार को भी वह शराब पीकर घर आया था। सभी सो रहे थे कि रात में अचानक वह घर से कहीं चला गया था।

जब हमलोगों को पता चला तो हमने उसे बहुत खोजा लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पीपलबे आश्रम के पास एक पेड़ पर टंगा हुआ उसका शव मिला। शव को नीचे उतारा गया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner