छतरपुर: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पीएम मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम का दौरा करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने बागेश्वर धाम पहुंचकर पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की है।

पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। वह बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। बता दें कि बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड का पहला कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की है और कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम समिति और प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम में होंगी शामिल

बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन भी होगा। कन्या विवाह महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी।

अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं धीरेंद्र

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हालही में इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा था कि या तो वक्फ बोर्ड मिटाओ या सनातन बोर्ड बनाओ। धीरेंद्र ने कहा था कि वक्फ बोर्ड के पास सन 2000 तक कुछ हजारी कर जमीन थी लेकिन 2024 तक इनके पास साढ़े 8 लाख एकड़ जमीन हो गई। आपने यहां तक घोषणा कर दी कि संसद भवन भी वक्फ बोर्ड का है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि यह दोनों देश के संविधान और कानून के लिए बहुत बड़ा चैलेंज हैं। अगर इनको लगता है कि इनको 15 मिनट देना चाहिए, तो हम भी कहते हैं कि इनको 15 मिनट दे देना चाहिए। वह 15 मिनट मांग रहे हैं तो करना क्या चाह रहे हैं? 15 मिनट लेकर वह क्या करेंगे? वह देश में अराजकता और दंगे फैलाएंगे और बम फोड़ेंगे, इसके अलावा वह क्या करेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner