दैनिक उजाला, लखनऊ/प्रयागराज : सीएम योगी प्रयागराज के बाद शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंचे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ का निमंत्रण दिया है। मोदी इसी महीने प्रयागराज जा सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ में जाएंगे।

इधर, प्रयागराज में ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम के जगत गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती शुक्रवार को शाही वैभव के बीच महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश कर गए। साधु-संत विंटेज कार में बैठे दिखे।

इससे पहले सीएम योगी ने सर्किट हाउस में आकाशवाणी का FM रेडियो चैनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। कहा- जहां कनेक्टिविटी के इश्यू हैं वहां भी चैनल पहुंचेगा। समाज को बांटने वाले कुंभ आकर देखें, यहां जाति-सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं है।

योगी ने मां की रसोई का उद्घाटन किया और लोगों को भोजन भी परोसा। इसमें मात्र 9 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी।

सीएम ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। वह पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं। उनकी बेटी रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद और योगी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।

पहले दिन 9 जनवरी को योगी ने 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया। इसमें उन्होंने चने का साग और मूंग का हलवा खाया। इसके बाद सीएम ने साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

योगी-मोदी मुलाकात की तस्वीर देखिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner