नई दिल्ली : देशभर में शिव-पार्वती के विवाह उत्सव शिवरात्रि की धूम है। काशी, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंगों और छोटे- बड़े शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। उत्तरप्रदेश के वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पूरी रात भक्त लाइन में लगे रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नाथनगरी के शिवालयों में शनिवार भोर से ही बम-बम भोले के जयकारे गूंजने लगे। जलाभिषेक के लिए सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी है।
मंदिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार देर शाम तक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही फूलों और विद्युत मालाओं से भव्य सजावट की गई। शहर की गलियों में भगवान शिव के जयकारे गूंज रहे हैं।
महाशिवरात्रि पर शहर के प्रमुख शिवालय बाबा अलखनाथ मंदिर, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर, बाबा धोपेश्वरनाथ मंदिर, बाबा बनखंडीनाथ मंदिर, श्री तपेश्वरनाथ मंदिर, श्रीमढ़ीनाथ मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिर में फूलों और लाइटों से भव्य सजावट की गई है।

श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बेहतर व्यवस्था की गई। इसमें एक तरफ से आने और दूसरी तरफ से जाने की व्यवस्था है। इसमें तमाम सेवक भी श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। कुछ मंदिरों में वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।