बड़े सौभाग्य की बात है कि मथुरा जिले को जूडो प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला : विवेक

दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : ब्रज की धरा पर 68वीं चार दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए करीब 18 प्रदेशों के माध्यमिक विद्यालय के छात्र उपस्थित हुए।

केआर गर्ल्स कॉलेज के विशाल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। महाराजा अग्रसेन की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, मनमोहक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। चमेली देवी खंडेलवाल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

जुडो प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते GLA के CFO विवेक अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. शालिनी अग्रवाल। फ़ोटो-KR कॉलेज।

कार्यक्रम की संयोजिका का डा. शालिनी अग्रवाल, संयोजक डॉ राकेश माहेश्वरी जी एवं क्रीड़ा सचिव डॉ. पदम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष , जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, GLA के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर श्याम प्रकाश यादव जी को पटुका बुके तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

जुडो प्रतियोगिता के दौरान GLA के CFO विवेक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट करतीं प्राचार्य डॉ. शालिनी अग्रवाल। साथ हैं जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख बलदेव प्रतीक भरंगर व अन्य। फ़ोटो-KR कॉलेज।

माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों प्रधानाचार्य एवं निर्णायक मंडल के निर्णायकों का पटुका पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं ब्लॉक प्रमुख बलदेव प्रतीक सिंह भरंगर ने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने उद्बोधन में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वे हार जीत की परवाह न करते हुए अपने खेल पर ध्यान दें जीत जाए तो भी अपने अभ्यास एवं प्रयास को जारी रखें।हारने पर भी लगातार मेहनत करें निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के सीएफओ विवेक अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मथुरा जनपद को प्रदेश भर की जूडो प्रतियोगिता की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। निश्चित ही यह हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम की शानदार सफलता में प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों का सहयोग प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर डॉ. कमल कौशिक, डा मनवीर सिंह, डॉ. दिनेश राणा, निरंजन सिंह सोलंकी, चंद्रभान यादव, सुरेश चंद तोमर, डॉ, अखिलेश यादव, कमल कुमार, के वी यादव, डॉ. विजेंद्र सिंह, डा. गिर्राज सिंह, अनिल, मनोज सिंह, कविता सक्सेना, अलका तिवारी, प्रीति सिंह, रवि प्रकाश, महेंद्र सिंह, राकेश साहू आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पधारे प्रधानाचार्या शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का कार्यक्रम संयोजक एवं प्राचार्या डॉ. शालिनी अग्रवाल ने हृदय से सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner