दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा में बीती रात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना लगते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोंख रोड पर हल्दीराम शोरूम के पास एक 18 साल के युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ-साथ एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। जिसके द्वारा नमूने एकत्रित किए गए।

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि मिले हुए शव की पहचान कमल उर्फ कलुआ (18) निवासी अलीपुर के रूप में हुई है।
सूचना लगते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार में कोहरा मचा हुआ है।
एसपी सिटी ने बताया कि युवक सरिया लगाने का काम कर रहा था और यहां निर्माणधीन एक बिल्डिंग में अपने साथी के साथ काम करने के लिए आया था। लेकिन अब उसका शव यहां मिला है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण सामने आएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।