- थाने में ही बैठे-बैठे दिन गुजार देती है रेलवे पुलिस, सतर्कता होती तो क्या बच्चा चोरी होता?
दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा जंक्शन स्टेशन से 10 दिन पहले चोरी हुए 7 महीने के बच्चे के मामले में रेलवे पुलिस अभी कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। GRP की 3 टीम बच्चे की तलाश में 5 राज्यों में खाक छान रही हैं। रेलवे पुलिस जहां बच्चे की खोज में लगी है वहीं मासूम की मां उसको जल्द से जल्द वापस लाने की गुहार लगा रही हैं।
मासूम की बाट जोह रही मां की आंखें नम हैं। उसकी आंखों से आंसू सूख चुके हैं उसकी एक ही चाहत है कि जल्द से जल्द उसके कलेजे का टुकड़ा उसके पास वापस आ जाए।

मासूम की खबर देख आंखों से निकल रहे आंसू
मथुरा के प्लेटफार्म संख्या 9 से चोरी हुए 7 महीने के मासूम की तलाश में उसकी मां हर दिन GRP थाना आती है और पुलिस से एक ही सवाल करती है कि क्या उसका मासूम बेटा मिला। पुलिस आश्वासन देती है कि तलाश कर रहे हैं। इसके बाद मां अखबारों में अपने चोरी हुए बेटे की खबर देखती है और फिर रो पड़ती है। 10 दिन से बच्चे की मां का यही हाल है।
चोर ने कहा- बड़ा क्यूट है बच्चा और उठा ले गए
7 महीने के लोकेश उर्फ शिवा को उसकी मां सुनीता दूध पिलाने की तैयारी कर रही थी। दूध गर्म था लिहाजा उसे ठंडा करने लगी। इसी दौरान बच्चा चोर आया, मां को बातों में लगाया और बच्चे को गोदी में ले लिया। चोर ने सुनीता से कहा बच्चा बड़ा क्यूट है इसे ठंडा दूध मत पिलाओ। इसके बाद वह दूध गर्म कराने के बहाने बच्चे को ले गया और फिर लौट कर नहीं आया।

अपने बेटे के चोरी होने की खबर देख मां की आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं।
5 मिनट बाद बच्चे की तलाश में दौड़ी मां
सुनीता ने बताया- कलेजे का टुकड़ा उसका बाबू को जब वह 5 मिनट तक ले कर नहीं आया तो उसने तलाश में दौड़ लगाई। स्टेशन पर मौजूद अन्य लोगों ने उसके बच्चे को तलाशने के लिए मदद की। कोई सेकेंड एंट्री पर गया,कोई धौली प्याऊ की तरफ गया तो कोई प्लेटफार्म पर उसे तलाशने लगा। लेकिन बच्चा चोर लोकेश को लेकर गायब हो चुका था।

बच्चा चुरा कर ले जाने वाले की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। महिला का दावा है कि उसकी गोद में उसी का बच्चा है।
बच्चे की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य की खाक छान रही रेलवे पुलिस
मथुरा जंक्शन स्टेशन से 7 महीने का मासूम बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलते ही GRP और RPF में हड़कंप मच गया। मां की शिकायत पर GRP पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और शुरू कर दी बच्चे की तलाश। बच्चे की तलाश में GRP के एस पी ने 4 टीम बनाई। राजकीय रेलवे पुलिस की यह 3 टीम कभी हरियाणा,कभी दिल्ली,कभी राजस्थान तो कभी मध्य प्रदेश की खाक छान रही हैं।
10 दिन बाद भी हैं पुलिस के खाली हाथ
बच्चा चोर की तस्वीर स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद बच्चे की तलाश में GRP पुलिस के तेज तर्रार इंस्पेक्टर,2 सब इंस्पेक्टर और 12 से ज्यादा सिपाही लगे हैं। इसके अलावा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। रेलवे पुलिस अभी तक 200 से ज्यादा CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल चुकी है लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।