• हजारों की संख्या में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों का 1-2 मार्च को अजय हुडडा, खुशी वालियान और हेमंत ब्रजवासी करेंगे उत्साहवर्धन

दैनिक उजाला, मथुरा : केएम विश्वविद्यालय अपना पहला वार्षिकोत्सव ‘कृदय 2025’ के रूप में बीच में मना रहा है। जिसमें मेडीकल के यूजी-पीजी डाक्टर्स, अन्य कोर्सेज के छात्र-छात्राएं खेलकूद, साहित्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वार्षिकोत्सव में 1 और 2 मार्च को प्रसिद्ध गायक अजय हुड्डा और खुशी वालियान, हेमंत ब्रजवासी अपनी आवाज व डांस से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करेंगे। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी बघेल और विधायक श्रीकांत शर्मा होंगे। जिसको लेकर आज केएम विश्वविद्यालय के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी के निर्देशानुसार विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने बताया कि यह केएम का पहला वार्षिकोत्सव कृदय-2025 है, विवि में अध्ययनरत मेडीकल छात्र व अन्य कोर्सेज के छात्रों की प्रतिभा को और निखारने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्य, भारतीय संस्कृति की कला और रचनात्मक जेसे कार्यकमों का आयोजन कृदय 2025 में किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के तीन हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर रहे है। 1 मार्च के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा और 2 मार्च के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, पंचायती राज एवं मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय प्रो. एसपी सिंह बघेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके आए विजेताओं को पुरूस्कृत करेंगे।

विवि के प्रतिकुलपति डा. शरद अग्रवाल ने बताया कि कृदय 2025 के आयोजन में खेल, लिटररी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए फैकल्टी के सभी सदस्य और प्रतिभागी स्टूडेंट भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूप अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। दोनों ही दिन मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र विजयी प्रतिभागियों को वितरित किए जाएंगे।

कुलसचिव डा. पूरन सिंह ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, बलदेव विधायक डा. पूरन प्रकाश, एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, विकास प्राधिकरण के बीसी श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी होंगे।

मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने बताया कि छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह वाषिर्कोत्सव मनाया जा रहा है। 1 मार्च की शाम प्रसिद्ध गायक अजय हुड्डा व गायिका खुशी वालियान अपनी आवाज से सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे तथा 2 मार्च को समापन अवसर पर ब्रज का लाडला प्रसिद्ध गायक हेमंत ब्रजवासी अपनी आवाज से सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner