• किसानों ने बलदेव के खडैरा मौजा स्थित एक पैदल चलने के लिए के लिए स्थाई अथवा अस्थाई पुल की की थी मांग, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने हर बार किया दरकिनार
  • सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने किसानों ने नंबर किए ब्लॉक कि कोई फोन न कर सके

दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : निचली मांट ब्रांच गंग नहर से निकलने वाले बलदेव रजवाहा की साइड से खडैरा मौजा स्थित खेती करने वाले किसान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से खासे परेशान हैं। दर्जनों बार अधिशासी अभियंता से किसानों उस एक छोटे से स्थाई तथा अस्थाई पुल की मांग, लेकिन अधिशासी अभियंता ने दरकिनार कर दिया। अब नंबर भी किसानों का ब्लॉक कर दिया, जिससे किसान कॉल न कर सकें। इस लापरवाही की शिकायत किसानों ने डीएम मथुरा और मंडलायुक्त आगरा को पत्र भेजकर की है।

किसान देवेन्द्र कुमार ने डीएम और मंडलायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि निचली मांट ब्रांच गंग नहर से निकलने वाले बलदेव रजवाहा के बैक साइड पटरी किनारे खडैरा मौजा स्थित करीब 70 से 80 किसानों की करीब 150 बीघा खेती है। इस खेती के बीच करीब 800 से 900 मी. की दूरी पर दो पुल बने हुए हैं, जिनमें एक पुल गांवों को जोड़ता है, जो कि किसानों के खेत पर जाने के लिए उपयोग में नहीं है। ठीक इससे 900मी. की दूरी पर रजवाहा के बांध पर एक पुल और बना हुआ है, जो कि सिर्फ 4 से 5 खेतों के लिए ही सुगम है। जब इन खेतों में भी बुवाई हो जाती है तो आगे खेती करने वाले किसानों के लिए रास्ता नहीं है।

इन खेतों पर जाने के लिए किसानों के लिए कोई चकरोड़ भी नहीं है। इसलिए दोनों पुलों के बीचों-बीच किसानों की मांग है कि एक सुगम रास्ता बन जाय यानि एक छोटा स्थाई अथवा अस्थाई पैदल चलने वाले पुल का निर्माण हो जाय तो किसान अपने खेतों में फसल की रखवाली करने के लिए आधी रात को भी आसानी से जा सकते हैं।

बैक साइड की पटरी उबड़ खाबड़ है और रास्ता भी बहुत लंबा है। किसानों को इतने लंबे रास्ते पर अथवा उबड़ खाबड़ पटरी पर सिर पर चारे का बोझ लाने में काफी परेशानी होती है और कई बार रजवाहा में भी पैर फिसल कर गिर जाते हैं। किसानों के लिए जब तक एक स्थाई पुल की उचित व्यवस्था नहीं होती है तब तक के लिए किसानों ने अपने लिए सीमेंट के चार खंभों की व्यवस्था भी कर ली है। हो सके तो उन्हें उचित तरीके से रखवाने का कष्ट करें।

इसके अलावा किसानों ने डीएम और मंडलायुक्त को अधिशासी अभियंता की लापरवाही से अवगत कराते हुए लिखा है कि इस संबंध में कई बार सिंचाई विभाग के निचली मांट ब्रांच गंग नहर के अधिशासी अभियंता तथा मुख्य अभियंता महोदय से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मांग की गई है, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है।

किसान राम पांडेय, देवेन्द्र, गोपाल पांडेय, पंकज बौहरे, सत्यदेव बौहरे, श्रीनाथ पांडेय, ब्रजेश बौहरे, ओमप्रकाश बौहरे, मृदुल पांडेय आदि ने डीएम और मंडलायुक्त से समस्या के समाधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner