- आकर्षक पैकेज पर जीएलए प्रबंधन संकाय के छात्रों को मिली नौकरी
दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के प्रबंधन संकाय (एमबीए) के आठ विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी स्किल इन ए बॉक्स में हुआ है। चयन प्रक्रिया के उपरांत विद्यार्थियों को आकर्षक वेतन पैकेज की पेशकश की गई, जिससे संकाय में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने चयन से पूर्व विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यशैली और भूमिका से अवगत कराया। इसके पश्चात लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किए गए, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सात विद्यार्थियों ईशा अग्रवाल, सृष्टि यादव, काजल अंसारी, अंजली रावल, कोमल वार्ष्णेय, राखी गर्ग, सक्षम पाठक, साक्षी व्यास ने सफलता प्राप्त की।
चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संकाय में प्राप्त समग्र विकास और उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण को दिया। उनका कहना है कि संकाय में संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान और टीमवर्क जैसे प्रबंधन कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाता है। साथ ही, इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, कार्यशालाएं और अतिथि व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योग विशेषज्ञों और पूर्व विद्यार्थियों से निरंतर संवाद का अवसर मिलता है।
विद्यार्थियों की सफलता से मिलता है उत्कृष्टता का वास्तविक प्रमाण
प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह ने कहा, “किसी भी संस्थान की उत्कृष्टता का वास्तविक प्रमाण उसके विद्यार्थियों की सफलता से मिलता है। चाहे वह रोजगार प्राप्त करने में हो या उद्यमिता की दिशा में अग्रसर होने में। जीएलए विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों को निरंतर ऐसी ही सफलता प्राप्त हो रही है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुरूप करियर की स्पष्ट योजना बनाए और उस दिशा में समर्पित प्रयास करे, जिससे सफलता सुनिश्चित हो सके।“
प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष डा. उत्कल खंडेलवाल एवं सह-विभागाध्यक्ष डा. कृष्णवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सत्र में स्किल इन ए बॉक्स के अतिरिक्त पेटीएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, उएला, मेरिडियन सॉल्यूशंस, एमवाईके लाटिक्रेट, डीबी शेंकर, स्टर्लिंग हॉलिडेज, ब्लिंकिट, आदित्य बिरला कैपिटल, कजारिया, एमआरएफ, एसएंडपी ग्लोबल, डालमिया सीमेंट, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और सेंट गोबेन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में भी प्रबंधन संकाय के विद्यार्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएलए अपने विद्यार्थियों को इस प्रकार तैयार करता है कि वे कॉर्पोरेट जगत में आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत हो सकें।
अग्रणी कंपनियां जल्द ही विश्वविद्यालय में आने वाली हैं
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के एसोसिएट जनरल मैनेजर कॉरपोरेट रिलेशन आशीष कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि कई अन्य अग्रणी कंपनियां जल्द ही प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय में आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अब अपने कौशल और आत्मविश्वास के साथ पूरी तैयारी करनी चाहिए। स्किल इन ए बॉक्स जैसी दिग्गज कंपनी में चयन, विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित प्रशिक्षण का प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।