दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने जूनो बिटुमिक्स, कोसी का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विनिर्माण और इंडस्ट्री कार्यप्रणाली की विभिन्न प्रक्रियाओं को नजदीकी से जाना।
कंपनी मुख्य अभियंता विकास ने औद्योगिक भ्रमण के पर पहुंचे 45 छात्रों के दल का समन्वय किया। उन्होंने छात्रों को बिटुमेन निर्माण की पूरी प्रक्रिया समझाई और सैंपल तैयार करने की प्रक्रिया भी दिखाई। छात्रों को उद्योग की वास्तविक स्वचालन प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। बीआईएस ने एक्सपोजर दौरे में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
औद्योगिक भ्रमण से लौटे छात्रों ने विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल से मुलाकात की और भ्रमण के दौरान मिली जानकारी को अपने कोर्स में शामिल करने का शिक्षकों से आग्रह किया। विभागाध्यक्ष ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा में जो भी बेहतर होगा उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा।
छात्रों के दल का निर्देशन विभाग के प्रोफेसर डा. कुंवर मौसम ने किया। उन्होंने बताया कि छात्रों का औद्योगिक भ्रमण पूरी तरह से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस, नोएडा, शाखा) द्वारा प्रायोजित है। शिक्षक शशि कुमार और मुकेश कुमार द्वारा छात्रों के दल को समन्वयित किया गया।
वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने एआरके इंफोसॉल्युशन के साथ मिलकर ‘एनिस्यस टेक डे‘ का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्रों को इंडस्ट्री 4.0 का समर्थन करने के लिए एनिस्यस का उपयोग करके सिमुलेशन दुनिया से परिचित कराया गया।

एनिस्यस टेक डे कार्यक्रम में 42 उम्मीदवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन एक व्यावहारिक परीक्षा के साथ हुआ। परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 5, 3 और 2 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की। यह कार्यक्रम डा. कुंवर मौसम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डा. पीयूष सिंघल, डीन रिसर्च डा. कमल शर्मा, एआरके प्रमुख तुषार और रोहित उपस्थित रहे।